CrimeNationalState

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा,परिवार के सात लोगों की मौत

प्रधानमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

मथुरा । हरदोई के गांव बहादुर से शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस नोएडा जा रहे एक ही परिवार के सात लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई,जबकि दो लोग घायल हैं। हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी होना बताया जा रहा है।थाना नौहझील क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 68 पर अज्ञात वाहन से बेकाबू कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम समेत दो लोग घायल हैं। पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। इनमें हरदोई के संडीला निवासी लल्लू गौतम, उनकी पत्नी छुटकी,बेटे राजेश और उसकी पत्नी नंदनी, दूसरा बेटा संजय व उसकी पत्नी निशा और बेटा धीरज की मौत हो गई। जबकि श्रीगोपाल और हर्ष घायल हुए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक लल्लू अपनी पत्नी, दो बेटे उनकी बहुओं और पोतों के साथ हरदोई के बहादुरपुर गांव में रहने वाले रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये थे। वह सभी बीतीरात नोएडा जाने के लिए निकले और शनिवार सुबह करीब पांच बजे उनकी कार थाना नौहझील क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 68 के पास अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में मां-बाप, दो बेटे, दो बहुओं और पोते की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल है।

एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि कार अज्ञात वाहन से टकराई है। क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन से हटवाकर आवागमन सुचारू करा दिया गया है। हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी होना बताया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।(हि.स.)

प्रधानमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर शोक संदेश में कहा, “ उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है । सभी मृतक हरदोई जिले के रहने वाले थे। मथुरा के करीब एक कार की टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई । यह टक्कर इतनी तेज थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । मरने वालों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं व एक बच्चा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button