Crime

आधा बिस्वा जमीन को लेकर खूनी संघर्ष,आधा दर्जन घायल, दो की हालत गंभीर

बड़ागांव। बड़ागांव थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोमवार की सुबह आधा बिस्वा जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और एक पत्थर चलने लगे, जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। मारपीट की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय और एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय, थानाध्यक्ष बड़ागांव अश्विनी कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी हरहुआ सत्य प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से पुरुष लोग घर से भाग गए थे। घर और सन्नाटा पसरा था, महिलाओं और आसपास के लोगों से पूछताछ किये।

जानकारी के अनुसार मोहनपुर गांव के ग्राम प्रधान श्रवण कुमार और उनके पड़ोसी राजकुमार के बीच आबादी की करीब आधा बिस्वा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। आज सुबह 6 बजे प्रधान पक्ष के दर्जनों लोग दूसरे पक्ष के दरवाजे पर बनी चहारदीवारी को गिराकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया तो कब्जा करने वाले पक्ष के लोग विपक्षियों को मारने पीटने लगे।

बात बढ़ने पर दोनों तरफ से काफी संख्या में महिला पुरुष आमने-सामने हो गए और लाठी डंडा, ईट पत्थर चलाने लगे। मारपीट में एक पक्ष की संजू देवी (36), विजय (21), अजय (20), वीरेंद्र (27) और राजकुमार (30) व दूसरे पक्ष के प्रमोद कुमार सिंह (25), पार्वती देवी (48), चंद्रबली (52), अवनीश (26), मनीष (21) आदि लोग घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में वीरेंद्र और संजू देवी की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button