EducationNational

बलिया: 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा निरस्त,डीआईओएस निलंबित

बलिया में पेपर लीक, उसी सीरीज के 23 अन्य जिलों में पेपर भेजे गए थे.शासन ने डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षकों से जवाब तलब किया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर बुधवार को लीक होने के कारण इस विषय की 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गयी। इन जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। योगी सरकार ने पेपर लीक होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पेपर लीक से जुड़े मुख्य जिले बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में बुधवार को दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से अंग्रेजी का पेपर होना था। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इन जिलों में अब 13 अप्रैल को सुबह की पाली में आठ बजे से 11:15 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा होगी। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पेपर लीक होने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।इसके तहत बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रिजेश कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच में जो भी पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जायेगी।बोर्ड के अध्यक्ष और शिक्षा निदेशक विनय पाण्डेय ने पेपर लीक होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बलिया में अंग्रेजी विषय के 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के पेपर लीक होने की संभावना को देखते हुए इस सीरीज से जुड़े जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गयी है।परीक्षा रद्द होने वाले जिलों में बलिया के अलावा एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालाैन, महोबा, अंबेडकर नगर और वाराणसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यथावत संपन्न करायी जा रही है।

जानबूझकर परीक्षा पूर्ण नहीं होने देना चाहती भाजपा सरकारः अखिलेश यादव

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है।अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़िया पर दिखाने के लिए ही सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button