![news](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/12/br-2.jpg?fit=550%2C350&ssl=1)
दर्दनाक हादसाः ट्रक में घुसी मर्सिडीज, दो की मौत
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के पालम फ्लाईओवर में शनिवार तड़के एक मर्सडीज कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गयी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। तीन लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गये।
डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद में एक शादी समारोह से ये लोग पालम गांव अपने घर आ रहे थे। तड़के 2.50 बजे पालम फ्लाईओवर के पास कार की रफ्तार काफी अधिक थी। कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गयी। हादसे में विनोद कुमार और कृष्णा सोलंकी की मौके पर मौत हो गयी। जबकि तीन घायलों नितिन, जितेन्द्र और कारण भारद्वाज को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
कार फिलहाल दिल्ली कैंट थाने के बाहर खड़ी है। गाड़ी की हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितना भयानक होगा। पुलिस घायलों के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। ट्रक की भी तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।(हि.स.)