पुलिस ने किया कच्ची शराब बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कुल 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध 06 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया ।
निरोधात्मक कार्यवाही-
बुधवार को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।जनपदीय पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-
बुधवार को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में
वाहन चेकिंग के दौरान 99 वाहनों से 89,500/- रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया ।