Breaking News
पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पशु तस्कर को किया गिरफ्तार
मईल, देवरिया। थाना भलुअनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 170/2001 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वाछित चल रहा 25000 रू० इनाम घोषित अपराधी बरहज थानाक्षेत्र के रूच्चापार निवासी रवि प्रसाद पुत्र स्व0 मिश्री प्रसाद को थानाध्यक्ष मईल अपने हमराही सिपाहियों द्वारा बरेजी पुल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त एक शातिर पशु तस्कर है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष मईल, उ0नि0 रमाशंकर यादव, का0 रामचन्दर मौर्या, का0 नवीन कुमार, म0का0 प्रियंका कुमारी थाना मईल शामिल रही।