Breaking News
भलुअनी पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल सहित फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास
भलुअनी, देवरिया। उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनता के मध्य भयमुक्त मतदान करने का विश्वास कायम करने के लिए मंगलवार को भलुअनी थाना क्षेत्र के भलुअनी कस्बा, गांव इत्यादि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के दौरान तहसीलदार बरहज, प्रभारी निरीक्षक भलुअनी मुकेश कुमार मिश्र एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान भारी संख्या में सम्मिलित रहे ।
फ्लैग मार्च के दौरान जनता से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ पाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे । इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रलोभन दे तो उसके प्रलोभन में न आए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।