UP Live

देश और दुनिया के लिए नजीर बन रही है काशी

  • शिक्षक दिवस पर शिक्षक विभूतियों को सम्‍मानित करना मेरे लिए सौभाग्‍य- सीएम
  • चार सालों में यूपी से माफियाराज हुआ खत्‍म, रोजगार में बढ़ा आगे
  • पीएम मोदी ने कराई हर काशी वासी को गौरव की अनूभूति

लखनऊ/वाराणसी :  आज शिक्षक दिवस है, काशी में आकर सोच रहा था कि शिक्षक दिवस पर किसी कार्यक्रम में भागीदार नहीं बन पाया। यहां शिक्षक जयंती पर बुद्धिजीवी समाज के साथ संवाद और इस क्षेत्र से जुड़े हुए विद्वानों का अभिनंदन करना मेरे लिए सौभाग्‍य की बात है। शिक्षक दिवस पर 11 शिक्षक विभूतियों को सम्‍मान दे पाया। यह बात मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वाराणसी में हिन्‍दु विश्‍वविद्यालय के चाणक्‍य भवन में आयोजित प्रबुद्ध सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए कहीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन और इससे जुड़े आयोजनकर्ता प्रबुद्ध जनों को हृदय से साधुवाद देता हूं। काशी हमेशा से सनातन हिंदु धर्म का केन्‍द्र रहा है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम सबका सौभाग्‍य है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के काशी से जुड़ाव के बाद 7 सालों में काशी देश व दुनिया के लिए एक नई नजीर बनती जा रही है। अब काशी वासी होने पर हर व्‍यक्ति गौरव की अनुभूति करता है। हालांकि काशी की आध्‍यात्मिकता और सांस्‍कृतिक परंपराओं पर हम सबको पहले से गौरव है, लेकिन भौतिक विकास के एक नए स्‍वरूप में काशी काफी आगे बढ़ गई है। जिन लोगों ने काशी के बौद्धिक स्‍वरूप को देखा है, वह भौतिक स्‍वरूप पर चर्चा नहीं करते हैं बल्कि काशी अपनी श्रद्धा और विश्‍वास की बदौलत आते हैं।

यूपी से गुंडाराज खत्‍म, रोजगार में आगे

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि साढ़े चार सालों में यूपी के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। यूपी का युवा जब रोजगार के लिए बाहर जाता था तो उसको बाहर का रास्‍ता दिखा दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। 2017 से पहले लोग यूपी को माफियाओं और गुंडों की वजह से पहचानते थे। चार सालों में यूपी से माफियाराज खत्‍म हुआ है। कानून व्‍यवस्‍था को मजबूत किया गया है। इससे देश व विदेशी कंपनियों ने यूपी में कदम रखा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर किया गया। युवाओं को अब उनके ही शहर में रोजगार मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझसे प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन कराने का कहा हमने यहां टेंट सिटी बसाई। काशी विश्‍वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से यहां अद्भुत प्रवासी दिवस का आयोजन किया गया।

उन्‍होंने कहा कि शासन की मंशा क्‍या है, ये उसकी नियति से पता चल जाता है। प्रयागराज कुंभ और प्रवासी भारतीय दिवस का अद्भुत आयोजन इसका गवाह है। सीएम ने कहा कि सबके योगदान से यूपी में माफियाराज ख्‍त्‍म हुआ है। देश के अंदर यूपी की कानून व्‍यवस्‍था को सबसे अच्‍छा माना जाता है। चार साल पहले यूपी में हर दिन दंगा होता था, उपद्रवी हावी थे। आज जो व्‍यापक परिवर्तन हुआ है,उसमें सबका योगदान है। सीएम ने कहा 2017 में सरकार आने के बाद हमने सोचा सरकारी नौकरी के अलावा भी रोजगार के अवसर उतपन्न होने चहिए। निवेश के रास्‍ते खोले गए। विदेश और देश की कंपनियों को यूपी में रोजगार लगाने के लिए सहूलियतें मुहैया कराई गई। नतीजा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश के अंदर यूपी आज 14 वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है।

पीएम मोदी ने पूरा किया राम मंदिर का सपना

सीएम योगी ने कहा कि हमारी आस्‍था के केन्‍द्र काशी और मथुरा लोग नहीं जाते थे। पीएम मोदी के आने बाद यहां चौतरफा विकास हुआ, आज यहां जाने के लिए होड़ लगी है। सीएम ने कहा कि सदियों से अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर को लेकर समाधान नहीं हो पा रहा था। पीएम मोदी ने सारे इंद्रजाल को दरकिनार को मंदिर बनने का रास्‍ता साफ किया। इसी तरह काशी विश्‍वनाथ धाम जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, उससे काशी एक नए रूप में जल्‍दी दुनिया को दिखाई देगा। सीएम ने कहा कि 1916 में जब काशी मे गांधी जी आये तब उन्होंने कहा था यह कैसा हिंदू है, कितनी गंदगी है, जहां प्रसाद बिक रहा ,फूल बिक रहे थे वहां पर धूप मक्खियां लग रही थी। गांधी जी के नाम इस्‍तेमाल करके लोगों ने सत्‍ता हासिल की लेकिन गांधी जी की भावनाओं के अनुरूप काशी बन सकें ये कोशिश किसी ने नहीं की। पीएम मोदी ने काशी को नया स्‍वरूप देने का काम किया है।

555 आक्‍सीजन प्‍लांट लगा रही है सरकार
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी है। आक्‍सीजन की किल्‍लत न हो इसके लिए प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में 555 आक्‍सीजन प्‍लांट लगाए जा रहे है। बड़ी संख्‍या में आक्‍सीजन प्‍लांट चालू भी हो चुके हैं। देश व यूपी के अंदर जो विकास हो रहा है वह आप सब देख रहे हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में 40 लाख कामगार और श्रमिक यूपी में आए। श्रमिकों की स्किल मैपिंग कराकर रोजगार मुहैया कराने का काम सरकार कर रही है। सबको सहूलियतों के साथ उनके घर तक पहुंचाया गया। यूपी में आज 4 लाख टेस्‍ट प्रतिदिन करने की क्षमता है। लॉकडाउन में राजस्‍थान कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को जब लाने की बात हुई तो वहां की सरकार ने हाथ खड़े कर लिए। हमनें कोटा बस भेजकर बच्‍चों को उनके घर तक पहुंचाया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button