देश के सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचा मजबूत करना सरकार की उच्च प्राथमिकता : अमित शाह
नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे की मजबूती को उच्च प्राथमिकता दी है। आज नई दिल्ली में सीमा सुरक्षाबल के 18वें स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढा़ंचे को मजबूत करके ही देश को सुरक्षित रखा जा सकता है। पिछली यूपीए सरकार के दौरान हुए काम-काज से तुलना करते हुए श्री शाह ने कहा कि वर्ष 2008 से 2014 के बीच की अवधि में सीमा पर केवल 3 हजार 6 सौ किलामीटर सड़कें बनाई गई, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में अब तक 4 हजार 764 किलोमीटर सडकों का काम पूरा हो चुका है। श्री शाह ने यह भी कहा कि अर्द्धसैनिक बलों की आवाजाही को सहज बनाने के लिए यूपीए सरकार ने केवल एक सुरंग बनायी थी जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार अब तक छह सुरंगें बना चुकी है और 19 सुरंगों का निर्माण कार्य चल रहा है। श्री शाह ने आश्वस्त किया कि सीमा पर बाड़ लगाने का काम अगले वर्ष से पहले ही पूरा हो जाएगा।