Health

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 3.11 लाख केस, 4077 मौत

नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍यों की ओर से लगाई गई पाबंदियों का असर अब कोरोना ग्राफ पर दिखने लगा है। देश में अब कोरोना की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4077 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 4077 मौतों के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 2 लाख 70 लाख 284 तक पहुंच गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 36 लाख 18 हजार 458 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 7 लाख 95 हजार 335 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 70 हजार 284 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 18,22,20,164 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,848 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,44,063 हो गई जबकि 960 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 80,512 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59,073 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। प्रदेश में अब तक 47,67,053 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,94,032 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई में संक्रमण के 1450 नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,86,295 तक पहुंच गई जबकि शहर में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,164 हो गई।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button