वायुसेना और नौसेना ने ऑक्सीजन और चिकित्सा उपकरणों के आवागमन में मदद के प्रयास तेज किए
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना और नौसेना ने मौजूदा कोविड स्थिति से निपटने के लिये ऑक्सीजन कंटेनर और चिकित्सा उपकरणों को लाने-ले जाने में प्रशासन की मदद के प्रयास तेज कर दिये हैं। भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान ने इस उद्देश्य से देश के अंदर अबतक 400 उड़ानें भरी हैं। इनमें से 351 उड़ानों से कुल चार हजार 904 टन क्षमता के 252 ऑक्सीजन टैंकर पंहुचाये गये। ये उड़ानें जामनगर, भोपाल, चंडीगढ़, पानागढ़, इंदौर, रांची, आगरा, जोधपुर, बेगमपेट, भुवनेश्वर, पुणे, सूरत, रायपुर, उदयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, ग्वालियर, विजयवाड़ा, बड़ौदा, दीमापुर और हिंडन के लिये भरी गयीं। वायुसेना ने एक हजार 233 टन के 72 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिये 59 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित कीं। ये कंटेनर और सिलेंडर सिंगापुर, दुबई, बैंकॉक, ब्रिटेन, जर्मनी, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से लाये गये। इसके अलावा सी-17 और आईएल-76 विमानों को इस्राइल और सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, ऑक्सीजन जेनरेटर और वेंटिलेटर लाने का काम सौंपा गया। नौसेना ने भी आईएनएस तलवार, कोलकाता, एरावत, कोच्चि, तबार, त्रिकंद, जलाश्व और शार्दूल को मित्र देशों से ऑक्सीजन कंटेनर, सिलेंडर, कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण लाने के काम में लगाया।