भारतीय रेलवे के पास कुल 3,816 कोविड केयर कोच, जानें कहां की गई है इन कोचों की तैनाती
भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी 20 ‘कोविड केयर कोच’ तैनात कर दिए हैं। यह कोच रविवार से काम करना शुरू कर देंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे।” बताना चाहेंगे रेल मंत्री ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें इन कोचों को दिखाया गया है।
भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे। pic.twitter.com/8XwO8OTfQl
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) April 24, 2021
भारतीय रेलवे के पास कुल 3,816 कोविड केयर कोच
रेल मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय रेलवे के पास कुल 3,816 ‘कोविड केयर कोच’ उपलब्ध हैं। एक कोच में 16 मरीजों को रखा जा सकता है। रेलवे ने महाराष्ट्र को नंदूरबार स्टेशन पर 21 कोच उपलब्ध कराए हैं। इनमें वर्तमान में 32 कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है।
वहीं दिल्ली सरकार को 75 ‘कोविड केयर कोच’ अर्थात 1,200 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें शकूरबस्ती पर 50 और आनंद विहार स्टेशन पर 25 ‘कोविड केयर कोच’ खड़े हैं। हालांकि अभी तक इनमें किसी भी कोरोना संक्रमित को नहीं रखा गया है।
जरूरी सुविधाओं से लैस हैं कोविड केयर कोच
कोविड केयर कोच में रेलवे ने मरीजों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं। मौसम के हिसाब से कोच के अंदर गर्मी न लगे इसका विशेष खयाल रखा गया है और उनमें कूलर लगाए गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, डस्टबिन आदि की सुविधाएं भी दी गई है।