
National
बड़ी खबर : 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
केंद्र सरकार ने लिए बड़ा फैसला
नई दिल्ली । देश में कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर आ रही है। दरअसल केंद्र सरकार ने कहा है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगेगा। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए इसकी घोषणा की गई है।
बता दें कि सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही थी। इस बीच मोदी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने का फैसला लिया है। इससे पहले 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही प्रमुख डॉक्टरों के साथ बैठक में कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने डॉक्टरों से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।