
बोलेरो की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत ,गांव में मचा कोहराम
भटनी, देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र में कॉलेज में पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना भटनी थाना क्षेत्र के भटनी-बलुआ अफगान मार्ग के चकउर तिवारी गांव के पास हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षिका की मौत के बाद उनके गांव मायापुर इमिलिया में कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार भटनी थाना क्षेत्र के मायापुर इमिलिया गांव निवासी उमाशंकर तिवारी की बेटी दिव्या तिवारी (27) शिक्षिका थी। वह क्षेत्र के कल्पनाथ राय महाविद्यालय में पढ़ाती थी। शुक्रवार को दिव्या बाइक से कॉलेज के लिए निकली, अभी वह भटनी-बलुआ अफगान मार्ग के चकउर तिवारी गांव के पास पहुंची थी कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने रौंद दिया।
आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तबतक बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।शिक्षिका की मौत की जानकारी मिलते ही मायापुर इमिलिया गांव में कोहराम मच गया। माँ उषा देवी, भाई देवेश एवं बहन का रो- रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में भटनी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद बोलेरो की तलाश की जा रही है, बोलेरो की पहचान भी हो गयी है।