
आग लगने से छः रिहायशी झोपड़ियां जल कर हुई राख, चार बकरियां मरी
भलुअनी, देवरिया। भलुअनी थाना क्षेत्र के मड़कड़ा गांव में होली के दिन बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसमे छः झोपड़ियां जल कर राख हो गयी। आग लगने के कारण पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आग को बुझाने के दौरान तीन महिलाएं झुलस गयी एवं चार बकरियों की जलने से मौत हो गयी। पूरा गांव होली खेलने में मग्न था। लोग एक दूसरे के साथ रंग और अबीर गुलाल लगा रहे थे। होली की मस्ती युवाओं एवं बुजुर्गो में था, एक दुसरे से मिलकर होली की बधाई दे रहे थे। इसी बीच गांव में एक रिहायशी झोपड़ी में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हवाएं तेज बह रही थी। आग एक दूसरे झोपड़ी में फैलती गयी, अन्य झोपड़ियां आग की चपेट में आकर जलने लगी।
आग लगने की सूचना पाकर होली खेल रहे गांव के लोग मौके पर पहुंचे, गांव के लोग बाल्टी से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। जिनकी झोपड़ी जलकर राख हुई उनमें से चिखुरी गोड़ के बेटे की शादी 24 अप्रैल को है। शादी के लिए सामान खरीद कर जुटाया जा रहा था, घर में खुशी का माहौल था। इस आग ने पूरे परिवार के अरमानों को ही जलाकर राख कर दिया। पत्नी विद्यावती व घर के अन्य सदस्यो के आंखों से आंसुओं की धारा बह रही थी। गांव के लोगो ने ढाढ़स बंधाते हुए खाने पीने का सामान दिया। इस आग ने दुर्गेश गोड़, राकेश गोड़, हरिकेश गोड़, मुकेश गोड़, चिखुरी गोड़ के झोपड़ियों को राख बना दिया। इस दौरान घर में से सामानों को निकालने के चक्कर में मीना देवी,दिव्या व विद्यावती देवी झुलस गयी।