हनुवंतिया जल महोत्सव हादसे में दो पैराग्लाइडर्स की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार शाम हनुवंतिया जल महोत्सव के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया । बताया गया की यहां हनुवंतिया जल महोत्सव चल रहा था, जिसमें अचानक एक पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा पैराग्लाइडिंग मशीन के अचानक टूटने की वजह से हुआ था। करीब 100 फीट की ऊंचाई से दोनों युवक जमीन पर आ गिरे थे। इतनी ऊंचाई से गिरने पर वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला के कलेक्टर अनय द्विवेदी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 5:30 बजे राजगढ़ निवासी बालचंद (32) और पाली जिला निवासी गजपाल सिंह (28) हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग कर रहे थे। जब दोनों युवक करीब 100 फीट की ऊंचाई पर थे, उनकी मशीन अचानक टूट गई। इनमें से एक बालचंद नाम के व्यक्ति पैराग्लाइडिंग कंपनी सन ड्रेजर्स में कर्मचारी था, जबकि गजपाल सिंह कंपनी के ठेकेदार श्रवण सिंह की बुआ का लड़का था। बता दें कि इस साल सन ड्रेजर्स ने हनुवंतिया जल महोत्सव में पैराग्लाइडिंग का ठेका ले रखा था।
बताया जा रहा है कि जब पैराग्लाइडिंग मशीन जब टूटी तो दोनों युवक मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगे। आसपास मौजूद पर्यटक और कंपनी के कर्मचारी जब तक मौके पर पहुंचते, दोनों युवक खेत में गिर गए। इस हादसे के बाद हनुवंतिया में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी अनय द्विवेदी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। अपर जिलाधिकारी नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीएम पुनासा को सौंपी गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से हादसे से संबंधित तथ्य, सबूत, फोटो और वीडियो मांगे गए हैं। जिससे की जांच करने में मदद मिल सके।