![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/12/sing-3.jpg?fit=840%2C597&ssl=1)
क्रूर माँ ने अपने ही मासूम की दे दी अग्नि बली ,हत्यारी महिला गिरफ्तार
सिंगरौली। जिले के चितरंगी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सुकहर निवासी एक महिला ने क्रूरता और निर्दयता की पराकाष्ठा कर दी। महिला ने अपने दुधमुहे मात्र 5 महीने के बेटे को जीवित आग के हवाले कर दिया। इस अग्निकांड में बिलखते चीत्कार करते दुधमुहे बच्चे की अग्नि बली चढ़ गई। घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लिया और पड़ताल शुरू कर दी। आरोपी क्रूर महिला को चितरंगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुकहर निवासी फरियादी श्रीपाल सिंह ने थाने में सूचना दी कि मेरे पोते संदीप सिंह उम्र 5 माह को बहू गुड्डी उम्र 25 वर्ष ने माचिस मारकर आग के हवाले कर दिया जिससे दुधमुहे बच्चे संदीप पिता पुष्पराज सिंह की मौत हो गयी है। दिल दहला देने वाली इस खबर को सुनने के बाद पुलिस भी कुछ देर के लिए सन्न रह गयी। घटना की सूचना पर उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान पुलिस कप्तान वीरेन्द्र सिंह, एएसपी अनिल सोनकर एवं एसडीओपी एसएन सिंह बघेल को अवगत कराते हुए टीआई आरपी रावत के मार्गदर्शन में घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि क्रूर महिला मासूम संदीप के काफी देर से रोने की आवाज को बर्दास्त नहीं कर सकी और राक्षसी महिला ने इस हृदयविदारक कृत्य को कर डाला।यह खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए आरोपी महिला के विरुद्ध भादवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
सुकहर गांव की झकझोर देने वाली घटना से हर कोई हतप्रभ है। पुलिस के जांच के दौरान पता चला कि मासूम संदीप शुक्रवार की सुबह 7 बजे से रो रहा था। निर्दयी महिला उसके रोने की आवाज को सहन नहीं कर पायी और उसने बच्चे को आग जलाकर जिंदा फूंक डाला। आग जब धू-धूकर जलने लगी तो आरोपी महिला के ससुर व अन्य ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार महिला ने कमरे का दरवाजा बंदकर बच्चे को आग जलाकर उसमें झोंक दिया था। जिस कमरे में यह कांड किया गया उसमें भूसा भी भरा हुआ था। इकलौते बेटे को जिंदा जलाकर मार देने के बाद माँ की ममता पर भी सवाल उठ रहे हैं। निर्दयी माँ क्रोध को काबू मेें नहीं कर सकी और अपने ही कलेजे के टुकड़े को आग के हवाले कर दिया।
तीन कन्याओं के बाद जन्मा था यह अभागा बेटा
चार बच्चों की माँ आरोपी महिला के बारे में पुलिस ने बताया कि उसके तीन बेटियां हैं और चौथी संतान के रूप में संदीप ने जन्म लिया था।