UP Live

जिस दिन थी आरक्षक की सगाई उसी रात सड़क हादसे ने ली जान

पेड़ से टकराई बेकाबू गाड़ी, आरक्षक समेत 5 की मौत

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक सिपाही समेत 5 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा कधई के पिपरी खालसा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस आरक्षक संदीप यादव की मौत हुई है, उसी की सगाई से सभी लोग वापस घर लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। हादसे की वजह ड्राइवर के नशे में बताया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश भी दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक आरक्षक संदीप यादव की रविवार दोपहर में ही सगाई हुई थी। संदीप यादव मऊ जिले के चिरैयाकोट चौकी पर तैनात थे। 1 दिसम्बर को सगाई के लिए छुट्टी लेकर प्रतापगढ़ आए थे। रविवार दोपहर सगाई करने के बाद शाम को होने वाली साली सुप्रिया यादव के शादी समारोह में शिरकत करने पट्टी गए थे। शादी में शामिल होकर लौटते समय दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को गैस कटर से काटकर पांचों के शव को बाहर निकाला और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में संदीप (सिपाही), अखिलेश, राहुल, पप्पू, संदीप यादव की मौत हुई है। ये सभी नगर कोतवाली के खजोहरी गांव के रहने वाले थे। संदीप यादव और अखिलेश दोनो चचेरे भाई थे।

सूत्रों के मुताबिक, मऊ जिले के चिरैयाकोट चौकी पर तैनात सिपाही संदीप यादव की रविवार दोपहर रामनारायण यादव की बेटी से सगाई हुई थी। शाम को होने वाली साली की शादी में शिरकत करने सिपाही संदीप अपने चचेरे भाई अखिलेश और पड़ोसियों के साथ पट्टी के कुन्दनपुर गांव गए थे। वहां सुप्रिया यादव की शादी में शामिल होने के बाद सभी बोलेरो सवार पांच युवक घर वापस लौट रहे थे। घर से 14 किलोमीटर पहले ही बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गयी।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button