रेल यात्री युवती के लगेज ने उगले 50 लाख , रेसुब ने गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंपा
महाकोशल। जबलपुर आरपीएफ ने महानगरी एक्सप्रेस से एक रेल यात्री युवती के लगेज से 50 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह पैसा हवाला का है जिसे मुंबई ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार को महानगरी एक्सप्रेस से दो युवतियां हवाला की रकम लेकर मुंबई जा रही हैं। आरपीएफ ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस के पहुंचते ही दोनों संदिग्ध युवतियों को देखा और जैसे ही पुलिस इन युवतियों के पास पहुंची तो एक युवती भाग निकली जबकि दूसरी को आरपीएफ ने उसके बैग की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया। युवती की तलाशी के दौरान आरपीएफ के लोगों की आँखें फटी की फटी रह गईं। उस युवती के पास से नगद 50 लाख से भरा एक बैग बरामद किया गया।
रुपयों से भरे बैग को ट्रेन से मुंबई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ का कहना है कि यह कार्यवाही ट्रेन की चेकिंग के दौरान की गई। पकड़ी गई युवती को संदिग्ध अवस्था में देखा गया और लगेज बैगेज की तलाशी में उसके बैग से 50 लाख बरामद हुए। पकड़ी गई रकम के बारे में और कोई जानकारी एकत्रित की जा रही है 10 लाख से अधिक धनराशि होने पर मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है। आयकर विभाग के लोग भी बरामद धन के बारे में गिरफ्तार युवती से पूछताछ कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार जबलपुर के करमचंद चौक से प्रतिदिन हवाला का पैसा मुम्बई जाता है। बहरहाल रेलवे पुलिस प्रकरण को सुलझाने में जुटी हुई है।