कड़ाके की ठण्ड का सामना करने पूर्वी लद्दाख बनाए गए स्मार्ट कैंप
शून्य से -40 डिग्री तापमान में भी जवानों को बचाएगा ठण्ड से
नई दिल्ली : मोर्चे पर तैनात अपने जवानों के लिए बेहतरीन आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। सेना ने खास तरह की सामग्री के इस्तेमाल से स्मार्ट कैंप स्थापित किए हैं जो चौबीसों घंटे गर्म रहते हैं। ये कैंप पूरी तरह से सुरक्षित एवं बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं। सेना के अनुसार नवंबर के बाद पूर्वी लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती है। 40 फुट तक बर्फ जमा हो जाती है, सर्द हवाओं का प्रकोप रहता है। तापमान शून्य से 30-40 डिग्री नीचे चला जाता है। सड़कों का उपयोग करना भी मुश्किल हो जाती है. लेकिन सेना के जवान तब भी मोर्चे पर डटे रहते हैं।
ऐसे में उनके लिए ऐसे शिविरों का इंतजाम किया गया है जो हमेशा गर्म रहते हैं। सेना की टीम कुछ ही घंटों में इन कैंप को स्थापित कर देती है। जरूरत पड़ने पर इन्हें हटाया भी जा सकता है तथा दूसरे स्थानों पर उपयोग में लाया जा सकता है। सेना ने कहा कि शिविरों के बनाने का कार्य हालांकि पहले से चला आ रहा था लेकिन मौजूदा जरूरतों के चलते हाल में इसमें तेजी लाई गई है। अब पूर्वी लद्दाख में तैनात सभी जवानों के लिए इन शिविरों में रहने की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में चीन से तनातनी के बीच बड़ी संख्या में भारतीय जवान तैनात हैं। सबसे बड़ी चुनौती ऊंचाई वाले स्थानों पर जवानों को किसी भी खतरे से निपटने के लिए सक्रिय रखने की होती है। ऐसे में ऊंचाई वाले स्थानों पर प्राथमिकता के साथ संचालनात्मक तैयारियों के लिए स्मार्ट कैंप तैयार किए गए हैं।