![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201027-WA0018.jpg?fit=1032%2C774&ssl=1)
गोरबी , सिंगरौली। मोरवा थाने की पुलिस चौकी गोरबी के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र सोलंग में ग्रामीण सड़क निर्माण में संलग्न कल्लू सिंह नामक ठेकेदार के रोड रोलर से घर के किनारे बैठी 80 वर्षीय वृद्ध महिला ददनी कोल पति स्वर्गीय कुशियाल कोल की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि चालक के अनफिट होने के कारण रोड रोलर वृद्ध महिला के ऊपर चढ़ गया जिससे वृृृद्धा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार के दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध महिला सड़क किनारे स्वयं के घर के सामने बैठी थी तभी चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक रोड रोलर चलाते हुए उसके घर की दीवार गिराने के साथ ही उक्त महिला के ऊपर चढ़ा दिया गया जिससे घटनास्थल पर ही महिला कि मौत हो गई। घटना के बाद रोड रोलर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल वहाँ पहुंचा और मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। किंतु ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर ब्लॉक बी स्टाफ कार्मिक अधिकारी (एसओपी) प्रदीप कुमार दुबे , यूनियन नेता मोहम्मद जिन्ना , सिक्योरिटी इंचार्ज राकेश कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंच मामले को सुलझाने में लगे हैं। किंतु मृतक के परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम व तहसीलदार मौके पर आएंं और उचित निराकरण करें तत्पश्चात रोड रोलर में दबी वृद्ध महिला का शव निकालने दिया जाएगा। शाम 5 बजे तक स्थिति जस की तस थी। घटनास्थल पर न तहसीलदार और न ही एसडीएम पहुंचे थे।