National

“रिफॉर्म एक्सप्रेस हुआ तेज़: जनता को बेवजह परेशान न किया जाए : मोदी”

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि सुधारों के नाम पर आम लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि नियम और कानून जरूरी हैं, लेकिन जनता को असुविधा देना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। पीएम मोदी ने बताया कि देश ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ के चरण में है, जहाँ सुधार तेज, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित हैं। सरकार का लक्ष्य अनावश्यक पेपरवर्क और लंबे फॉर्म खत्म कर नागरिकों को उनके द्वार पर सेवाएं उपलब्ध कराना है। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धि पर भी प्रधानमंत्री ने सराहना व्यक्त की।

  • NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा – कानून और व्यवस्था जनता-केन्द्रित होनी चाहिए, अनावश्यक पेपरवर्क समाप्त किया जाएगा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि व्यवस्था सुधारने के नाम पर लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिये।श्री मोदी ने संसद परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की संसदीय दल की बैठक में कहा कि नियम और कानून जरूरी है लेकिन व्यवस्था को सुधारने के नाम पर जनता को असुविधा देना उचित नहीं है। किसी भी हाल में लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी कानून या नियम में ऐसा प्रावधान नहीं होना चाहिए जिससे आम आदमी को परेशानी हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब पूरी तरह ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ के चरण में है, जहाँ सुधार तेज, स्पष्ट और नागरिक-केंद्रित हैं। उनका कहना था कि सरकार का लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की परेशानियों को दूर करना है, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ सकें।बैठक के बाद श्री संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने तीसरी पारी में सुधारों पर जोर दिया है और ” अब मोदीजी की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ चल चुकी है और से रूकने वाली नहीं है। सभी हर स्तर पर इसी दिशा में काम करेंगे।

“श्री मोदी ने बैठक के बाद एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि संसद में राजग सांसदों के साथ हुयी बैठक में सुशासन को मजबूत करने और विकसित भारत के लक्ष्य पर सकारात्मक चर्चा हुयी।बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य अनावश्यक पेपरवर्क और लंबे फार्म की व्यवस्था को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नागरिकों को उनके द्वार पर सेवा मिले और उन्हें बार-बार अपना अपने कागज जमा न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों की जिंदगी आसान बनाने के लिए तेज गति से सुधार कर रही है।

बैठक में प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुये उन्हें बिहार जीत का शिल्पकार बताया। श्री मोदी ने श्री कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने को उन्होंने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने नागरिकों पर भरोसा दिखाते हुए स्व प्रमाणन की सुविधा दी और यह व्यवस्था पिछले दस वर्षों से बिना किसी समस्या के काम कर रही है।संसदीय दल की बैठक में बिहार में गठबंधन की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माला पहनाकर सांसदों ने स्वागत किया। यह बैठक संसद के पुस्तकालय भवन में आयोजित हुयी। (वार्ता)

इंडिगो संकट : सरकार की कड़ी कार्रवाई, उड़ानों में 10% कटौती का आदेश

सफला एकादशी 2025: व्रत की तिथि, पूजा विधि, कथा और महत्व

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button