Politics

दिल्ली में बदलाव का बसंत आ गया व झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं :मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में बदलाव का बसंत आ गया है और झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं। इससे साफ हो गया है कि दिल्ली से आप-दा जाने वाली है और गरीब एवं मध्यम वर्ग के जीवन को खुशहाल बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने वाली है।श्री मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दक्षिणी दिल्ली के आर के पुरम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, पांच फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार।

प्रधानमंत्री ने कहा,“दिल्ली की आप-दा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी, दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को समाप्त करने के लिए खप जाऊंगा। गरीब हो या मध्यम वर्ग… हर परिवार का जीवन खुशहाल हो, ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी।”उन्होंने कहा,“हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है जो लड़ाई-झगड़े की बजाय, दिल्ली के लोगों की सेवा करे।जो बहाने बनाने की बजाय, दिल्ली को बनाने-सजाने में ऊर्जा लगाए।” उन्होंने कहा कि आपने आने वाले पांच साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है, अब गलती से भी यहां आप-दा सरकार नहीं आनी चाहिए, जो दिल्ली के पांच और साल बर्बाद कर दे।

श्री मोदी ने कहा कि आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि लोग आपदा पार्टी से नफरत करते हैं। आपदा इतनी हैरान है कि वे झूठी घोषणाओं का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली के सामने आपदा का पर्दाफाश हो गया है।उन्होंने कहा,“दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप -दा के नेता, उसे छोड़कर जा रहे हैं, ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता आप-दा से कितना नाराज है।”प्रधानमंत्री ने कहा,“मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति। कल जो बजट आया है, वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है।”उन्होंने कहा कि आप भी जानते हैं कि 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंच चुकी है, यानी देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, अर्थव्यवस्था का कद बढ़ रहा है, नागरिकों की कमाई भी बढ़ रही है। पहले की स्थिति होती तो देश की ये बढ़ती हुई कमाई घोटालों में चली जाती, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। लेकिन भाजपा की ईमानदार सरकार देशवासियों का एक-एक पैसा देश की भलाई, देशवासियों की भलाई के लिए लगा रही है।

श्री मोदी ने कहा कि कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है कि ये बजट, भारत के इतिहास में मध्यम वर्ग के लिए सबसे अनुकूल बजट है। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपए बचेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के विकास में हमारे मध्यम वर्ग का बहुत बड़ा योगदान है। ये भाजपा ही है, जो मध्यम वर्ग को सम्मान देती है, ईमानदार करदाताओं को पुरस्कार देती है।श्री मोदी ने कहा,“अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती। अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये तक की आय पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते। 10-12 साल पहले तक, कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता। भाजपा सरकार के कल के बजट के बाद, साल में 12 लाख कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

”उन्होंने कहा,“ये आप-दा वाले तो आपके ईलाज, आपके अस्पताल और आपकी दवाओं में भी घोटाला करते हैं। मैं दिल्लीवासियों को वादा करता हूं, जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उनको लौटाना ही पड़ेगा।”प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनऔषधि केंद्रों पर पहले ही दवाएं 80 प्रतिशत छूट पर दी जा रही हैं। अब कल के बजट के बाद कैंसर की, गंभीर बीमारी की 30 से ज्यादा दवाएं और सस्ती हो जाएंगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि हमारे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले, आधुनिक सुविधाएं मिलें। इस बजट में खेल बजट को बढ़ाकर करीब 3800 करोड़ रुपया कर दिया गया है, ‘खेलो इंडिया अभियान’ के लिए 1000 करोड़ रुपया दिया गया है।श्री मोदी ने कहा दिल्ली के लोग कभी भूल नहीं सकते कि खेलों के नाम पर किस तरह आप-दा और कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है। कॉमनवेल्थ घोटाले के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस कभी उससे मुक्त नहीं हो सकती। आप-दा पार्टी ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर जो खेल किया है, वो दिल्ली की जनता, दिल्ली का नौजवान भली भांति जानता है। इसलिए आज का युवा भारत, भाजपा पर भरोसा करता है, भाजपा के साथ है।

श्री मोदी ने कहा कि 10 साल से ‘आप-दा’ वाले बार-बार झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन इस बार दिल्ली के लोग झूठ नहीं सहेंगे और उसे हटाकर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने का कि उन्होंने गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी। इस बार का बजट ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी का एक बड़ा उदाहरण है।श्री मोदी ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर की चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें तो डबल फायदा होने वाला है। इस बार टैक्स में छूट मिली है और सरकार ने आठवें वेतन आयोग की भी घोषणा की है। वहीं गरीब को भी विकसित भारत का मजबूत स्तंभ बनाने की गारंटी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए यह बजट बहुत बड़ी ताकत लेकर आया है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने लाखों रेहड़ी-ठेले-फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के साथ ही दिल्ली के अपने गरीब भाई-बहनों के लिए अनेक गारंटियां दी हैं। जैसे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के लिए पांच रुपए में पोषक खाना देने की गारंटी है। जो हमारे ऑटो वाले साथी हैं, ई-रिक्शा चलाते हैं, अन्य घरों में काम करने वाले साथी हैं, उनके लिए वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा। उनको 10 लाख तक का बीमा मिलेगा। बच्चों की फीस में भी भाजपा सरकार मदद देगी।

उन्होंने दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वालों को एक और गारंटी देते हुए कहा- याद रखिएगा, दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, इसके साथ ही यहां जनहित की कोई भी योजना बंद नहीं होगी।इस बार के बजट में बिहार और पूर्वांचल के विकास के लिए किए गए ऐलानों और मखाना बोर्ड पर उन्होंने कहा कि इसके जरिए बिहार के मखाने को सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा,“कांग्रेस वालों को पता नहीं है बिहार में ज्यादातर खेती में दलित परिवार जुड़े हुए हैं। और मैं जब उनका कल्याण करता हूं तो ये लोग उनका मजाक उड़ाते हैं।”श्री मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं, दिल्ली के विकास में सहयोग करते हैं। लेकिन जब कोविड आता है, तो ‘आप-दा’ वाले उनको झूठ बोलकर भगा देते हैं। वहीं उन्होंने माताएं-बहनों को अपना सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि वे उनका कर्ज चुका रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘आप लिखकर रखिए आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, आठ मार्च तक दिल्ली की बहनों के खाते में ढाई हजार रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की बहनों को सस्ता सिलेंडर मिलेगा, पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का काम और तेज होगा। दिल्ली की बहनों के घर में भाजपा सरकार, नल से साफ जल भी पहुंचाएगी ये भी मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा,“पिछले 10 सालों से ‘आप-दा ने दिल्ली को बदहाल कर रखा है। अब समय आ गया है कि दिल्ली से ‘आप-दा हटाने और भाजपा को जिताने का।”

26 साल से सत्ता से दूर है भाजपा, इस बार मौका दें :राजनाथ

रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया और लोगों से भावुक अपील की कि पिछले 26 साल से भाजपा दिल्ली की सत्ता से दूर है, इसलिए इस बार उसे मौका दें।श्री सिंह यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,“दिल्ली में झूठ की सरकार है, जो जनता से क‍िए वादे को निभाती नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें न केवल पूरा किया, बल्कि देशभर में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।”उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा अपने वादों को वास्तविकता में बदलने में यकीन रखती है, जबकि विपक्ष सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाकर दिल्ली के विकास के कामों को गति प्रदान करें।उन्‍होंने कहा,“दिल्ली में पिछले 26 साल से या तो कांग्रेस की सरकार रही या फिर आप की रही, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ। चाहे आम आदमी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, आपने देखा है कि दोनों सरकारें कैसे काम करती हैं। जब आप की बात आती है, तो आप सभी जानते हैं कि इसके नेता भ्रम पैदा करने में कितने कुशल हैं। मैं जनता से अपील करना चाहूंगा कि सुशासन और विकास के लिए भाजपा को ज‍िताएं।”उन्होंने कहा,“हमारी राजनीति कभी भी जनता को धोखा देने की नहीं रही हैं। हमने जनता की आंखों में आंख डालकर बात की है और अपने हर वादे को पूरा किया है। इसलिए आप लोग इस बार भाजपा को मौका दें।”(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button