National

आम बजट में रेलवे की 4.60 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत

नयी दिल्ली : आम बजट 2025-26 में रेलवे की चार लाख 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति देने के साथ दो लाख 64 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जिसमें से दो लाख 52 हजार करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय के लिए दिये गये हैं जबकि करीब 12 हजार करोड़ रुपए सरकारी निजी साझीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत निवेश से आएंगे।रेल, सूचना प्रसारण, इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण आम बजट में रेलवे के लिए आवंटन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने रेलवे के लिए इस साल दो लाख 64 हजार करोड़ रुपए की योजना मंजूर की है जिसमें दो लाख 52 हजार करोड़ रुपए पूंजीगत आवंटन है जबकि करीब 12 हजार करोड़ रुपए पीपीपी के अंतर्गत परियोजनाओं में निवेश से आने का अनुमान है। रेलवे का परिचालन अनुपात 98.2 रहने का अनुमान है।

रेल मंत्री ने कहा कि बजट में रेलवे की चार लाख 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है जिनका दो से तीन साल में क्रियान्वयन होना है। उन्होंने कहा कि बजट में रेलवे के संरक्षा बजट एक लाख 16 हजार करोड़ रुपए का है जो पिछले वर्ष एक लाख 14 हजार करोड़ रुपए का रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीते दिसंबर एवं जनवरी माह में रेलवे में कोई भी दुर्घटना दर्ज नहीं की गयी है।उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि दस हजार लोकोमोटिव्स और 15 हजार किलोमीटर पटरियों पर कवच लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा अब देश में करीब दस हजार किलोमीटर के मार्ग पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग (एबीएस) लगायी जा रही है। इसके लिए विद्युत पारेषण लाइनों का उच्चीकरण 2X25 किलोवाट के स्तर पर किया जाना है।

श्री वैष्णव ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए स्वीकृत परियोजनाओं में 100 नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, 50 नयीं नमो भारत एक्सप्रेस गाड़ियां, 200 वंदे भारत एक्सप्रेस (चेयरकार एवं स्लीपर) का विनिर्माण, 1000 नये फ्लाईओवर एवं अंडरपास का निर्माण, 17500 जनरल कोच बनाने की योजनाएं शामिल हैं।रेलवे के सकल प्रदर्शन के बारे में सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस साल 31 मार्च को भारतीय रेलवे 1.6 अरब टन माल ढुलाई का विश्व कीर्तिमान कायम करेगी तथा अगले वर्ष 31 मार्च 2026 में तीन लाख करोड़ रुपए की आय का रिकॉर्ड बनाएगी।लद्दाख एवं अरुणाचल प्रदेश में रेलवे लाइन बिछाने की परियोजनाओं में प्रगति के बारे में पूछे जाने पर रेल मंत्री ने कहा कि बिलासपुर मनाली लेह की लाइन और अरुणाचल प्रदेश की तवांग को जोड़ने वाली लाइन के बारे में रक्षा मंत्रालय से विचार विमर्श करके विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनायी जा रही है।

देश में हाईस्पीड बुलेट ट्रेन के विनिर्माण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत में 7000 किलोमीटर हाईस्पीड रेलवे लाइन बिछायी जानी है और उसके लिए 280 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने वाली गाड़ियों को विकसित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बुलेट ट्रेन अहमदाबाद मुंबई हाईस्पीड रेलवे ट्रैक पर नहीं चलेगी। उस परियोजना में भी अच्छी प्रगति हो रही है। (वार्ता)

12 लाख रुपये की आय पर कोई कर नहीं : सीतारमण

संगम की रेत पर जुट रहे जर्मनी, दुबई, जापान, अमेरिका समेत कई देशों के श्रद्धालु

प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी, बसंत पंचमी अमृत स्नान की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button