Cover Story

अयोध्या : 9 मिनट में देखिए श्रीराम के 14 वर्षों के संघर्षों की गाथा

मुख्यमंत्री योगी के विजन के तहत अयोध्या में दिखाई जा रही वर्चुअल रियलिटी.थ्रीडी इफेक्ट के जरिये राम वनगमन मार्ग के दर्शन करा रहा दुर्लभ दर्शन केंद्र.हाईटेक टेक्नोलॉजी पर 360 डिग्री तक घूमता है चलचित्र.

अयोध्या । अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने रामनगरी में एक और बड़ी पहल शुरू कराई है। देश-विदेश से अयोध्या आने वाले भक्तों को श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास के दौरान किये गए संघर्षों की गाथा थ्रीडी वीडियो के जरिये दिखाई जा रही है। सिर्फ 9 मिनट के वीडियो में ही श्रद्धालु श्रीराम के जीवन उतार चढ़ाव को देखकर भाव-विभोर हो जा रहे हैं। इसके लिए हनुमान गढ़ी के पास राज द्वार पार्क में दुर्लभ दर्शन केंद्र की स्थापना कराई गई है।

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लगातार धन वर्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में अब अयोध्या श्रीराम के जीवन जुड़ी गाथाओं से लोगों को जोड़ने का काम शुरू किया गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से श्रीराम वन गमन से जुड़े वर्चुअल रियलिटी पर डेमो शुरू कराया है। ठीक उसी तरह जैसे काशी विश्वनाथ, मां वैष्णो देवी भवन में भी ऐसी व्यवस्था है।

9 मिनट में यहां-यहां का होगा दर्शन

1- अयोध्या को एनिमेशन के जरिये दिखाया जाता है
2- तमसा नदी
3- भरत मिलाप
4- लक्ष्मण पहाड़ी
5- अनुसुइया माता दर्शन
6- दंडकारण्य
7- पंचवटी
8- धनुषकोडि
9- एनिमेशन के ही जरिये श्रीराम का लंका में सूर्य तिलक दिखाया जाता है।

अभी 10 कैमरे का है इंतजाम

दुर्लभ दर्शन केंद्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। करार के तहत टेक एक्स आर इनोवेशंस कंपनी ने अभी केंद्र में 10 कैमरे लगवाए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को एक हेड फोन भी दिया जाता है, जिसकी साउंड क्वालिटी भी लाजवाब है।

अभी और दुर्लभ केंद्र खोले जाएंगे

देश-विदेश से बड़ी संख्या में रोजाना पहुंच रहे भक्तों की संख्या को देखते हुए अभी नगर क्षेत्र में और भी दुर्लभ दर्शन केंद्रों की स्थापना प्रस्तावित है।

अभी और खास होगा ये थ्रीडी बेस्ड वर्चुअल टूर

सीएम योगी के विजन के अनुसार अब अयोध्या समेत आस-पास के सभी प्रमुख क्षेत्रों के वर्चुअल रिएलिटी प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शन कराने की प्रक्रिया पर भी जोर दिया जा रहा है। ऐसे 18 तीर्थस्थलों को वर्चुअल रिएलिटी के जरिए जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए शूटिंग पूरी कर ली गई है। इसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, नागेश्वर नाथ मंदिर, राम की पैड़ी, छोटी देवकाली मंदिर, रंग महल, सूर्य कुंड, भरत कुंड, गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली मंदिर, कनक भवन मंदिर व दशरथ महल मंदिर मुख्य हैं।

गजब का अनुभव हुआ: विकास

बीकानेर से आये विकास तिवारी ने दुर्लभ दर्शन के बाद बताया कि गजब का अनुभव हुआ है। अयोध्या आने वाले हर भक्त को रामलला का दर्शन करने के पश्चात इसे जरूर देखना चाहिए।

उज्जैन की भस्म आरती व मैहर का धार्मिक स्थल यहां देख सकेंगे

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अभी इस योजना बढ़ावा दिया गया है। हालांकि अभी यह डेमो के तौर पर दिखाया जा रहा है। अब तक एक हजार से भी अधिक लोग इसका डेमो ले चुके हैं। अभी इसके और केंद्र भी खोले जाएंगे। उज्जैन की भस्म आरती, मैहर, वैष्णो देवी व ओंकारेश्वर व भीमाशंकर के धार्मिक स्थलों व कथाओं को भी यहां दिखाने की कवायद शुरू की गई है।

देश-विदेश के भक्त घर बैठे देख सकेंगे

सबसे बड़ी बात यह है कि देश-विदेश में बैठे भक्तों को भी यह थ्रीडी डॉक्युमेंट्री दिखाने की योजना पर मंथन चल रहा है। इसके अंतर्गत तीन कंपनियों से करार किया गया है। इसमें एक ऐप तैयार किया जाएगा। उसके सब्सक्रिप्शन लेने पर वीआर डिवाइस भी मिलेगा।

सरकार को भी मिलेगा राजस्व

अयोध्या में अभी और दुर्लभ केंद्र खोले जाने हैं। अभी दीपोत्सव पर शुरू हुए दुर्लभ केंद्र का चार्ज नहीं लग रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में 100 से 150 रुपये चार्ज लिया जाएगा। चार्ज के माध्यम से सरकार को भी राजस्व जाएगा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button