Crime

एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में ढेर

जौनपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में बुधवार देर रात एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने गुरुवार को बताया कि मुठभेड़ में मारे गये बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। एसटीएफ की बरेली यूनिट की टीम को इनपुट मिला था कि संभल जिले के मैनाठेर इलाक़े का रहने वाला शातिर बदमाश शानू शाहजहांपुर जिले में मौजूद है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि थाना तिलहर के पिथनापुर गांव के पास बदमाश ने पिस्टल से एसटीएफ की टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को सीने में दो गोलियां लगी। एसटीएफ की टीम घायल बदमाश को गोली लगने के बाद उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मीना ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर संभल जिले में अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज है। जिले में मारे गए बदमाश का आतंक था।

जौनपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बक्शा, बदलापुर व सुजागंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा।गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व तीन खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, दो सोने की चेन के अलावा नगदी बरामद की गयी है। एक बदमाश मौके से फरार हो गया है।(वार्ता)

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान घायल

सात वर्ष में साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को पात्रता के आधार पर पारदर्शिता के साथ दी गई सरकारी नौकरी

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया और योगी सरकार में मंत्री नन्द गोपाल नन्दी के बीच हुआ पत्राचार

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button