
देवरिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, सात घायल
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किशोरी की मृत्यु, चार अन्य घायल
देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सदर तहसील क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा सात लोग घायल हो गये।देवरिया तहसील के नायब तहसीलदार नवीन ने यहां “ यूनीवार्ता ” बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के दो गांवों गोपालपुर और रानी घाट में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इस प्राकृतिक आपदा से सात लोग घायल हो गये हैं। जिनका उपचार देवरिया मेडिकल कालेज में हो रहा है। उन्होंने बताया मृतकों में रानी घाट गांव निवासी राजनाथ(40) तथा गोपालपुर गाँव निवासी राधेश्याम गिरी(50) हैं। इस घटना में गोपालपुर गाँव में सात लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किशोरी की मृत्यु, चार अन्य घायल
र प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के छाता गांव में रविवार को आम के बाग में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक किशारी की मौत हो गयी जबकि चार अन्य बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हाे गयीं।तहसीलदार सदर जनार्दन ने यहां बताया कि ग्रामीणों के अनुसार 17 वर्षीया सायमा खातून पुत्री सैय्यद रजा ग्राम अमरडोभा थाना बखिरा की निवासिनी थी जो छाता गांव में अपने ननिहाल में रहती थी। सायमा आज 11 वर्षीय आशामनी पुत्री स्व.जगनारायण एवं उसकी बहन 07 वर्षीया जान्हवी कुमारी, 06 वर्षीया आयुषी कुमारी पुत्री सत्यनारायण तथा 06 वर्षीया सुहानी पुत्री सुरेश कुमार के साथ आम के बाग में पेड़ों के नीचे खेल रही थी। इस दौरान अचानक बादल घिर आए और बिजली चमकने लगी। जब तक लड़कियां कुछ समझ पातीं कि तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और सभी बच्चियां उसकी चपेट में आ गईं। मौके पर ही 17 वर्षीया सायमा खातून की मृत्यु हो गई।(वार्ता)