Astrology & ReligionUP Live

रामोत्सव 2024:सूर्य भी जहां आकर ठहर गए, वहां वर्षों से रुकी विकास प्रक्रिया को नाथों के ‘आदित्य’ ने दी गति

अयोध्या से 6 किलोमीटर दूर दर्शन नगर स्थित सूर्य कुंड का 40.95 करोड़ रुपए से योगी सरकार ने कराया जीर्णोद्धार, पर्यटकों को लुभा रहे लेजर शो समेत तमाम आकर्षण.जीर्णोद्धार के बाद नव्य-भव्य अयोध्या का नया टूरिस्ट आकर्षण बना सूर्य कुंड, यहां सेल्फी प्वॉइंट व रील्स के हिसाब से कई स्पॉट किए गए हैं डेवलप

  • सूर्य कुंड के दर्शन किए बिना पूरी नहीं होती अयोध्या की यात्रा, प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के समय यहीं रुके थे सूर्यदेव

अयोध्या । सनातन धर्म की सप्तपुरियों में सर्वप्रथम अयोध्या के त्रेतायुगीन वैभव व आधुनिक विकास का समुचित तालमेल सूर्य कुंड में देखने को मिल रहा है। यह वह स्थान है जहां कभी सूर्य भी आकर ठहर गए थे और कहते हैं तब अयोध्या में एक महीने तक रात नहीं हुई थी। पौराणिक विवरणों में उल्लेखित सूर्य कुंड आध्यात्मिक व ऐतिहासिक धरोहर है। इसके बावजूद वर्षों तक यह उपेक्षा झेलता रहा। मगर, 2019 में आए राम मंदिर के फैसले के बाद योगी सरकार ने जब अयोध्या की दशा-दिशा बदलने का बीड़ा उठाया तो इस विख्यात कुंड के भी भाग्य जाग उठे। योगी सरकार ने यहां 40.95 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार व विकास कार्यों को गति दी तो इस पावन पौराणिक कुंड को नई आभा प्राप्त हुई। आज यह कुंड लोगों को आरोग्य व पुण्य का प्रसाद देने के साथ ही उनके मनोरंजन का भी प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां विकसित पार्क में लेजर शो समेत तमाम आकर्षण विकसित किए गए हैं जिससे पर्यटक यहां खिंचे चले आ रहे हैं।

कुंड में स्नान से कुष्ठ व चर्म रोग होते हैं दूर, प्राप्त होता है अखंड पुण्य
मान्यता है कि जब भगवान राम का राज्याभिषेक हो रहा था, तब उस समय सारे देवता अयोध्या आए थे और उनमें सूर्य देवता भी थे। सूर्य देवता दर्शन नगर के पास रुके थे, जिसको आज सूर्य कुंड के नाम से जाना जाता है और वहां पर सूर्य देवता का एक मंदिर भी है। मान्यता है कि इसी स्थान पर सूर्य का रथ रुका था और उस वक्त अयोध्या में एक महीने के लिए सूर्यास्त नहीं हुआ। कहते हैं कि सूर्य के रथ के यहां धस जाने के कारण यहां कुंड का निर्माण हुआ। एक मान्यता यह भी है कि जब चरक ऋषि ने यहां स्नान किया था तो उनका कुष्ठ रोग दूर हो गया था। ऐसे में, जो भी कुष्ठ व चर्म रोगी यहां स्नान करता है उसकी बीमारियां ठीक हो जाती हैं तथा उसे आरोग्य व अखंड पुण्य की प्राप्ति होती है।

इन कार्यों ने सूर्य कुंड को बनाया खास…

संरक्षण का पुराना पैटर्नः यहां चूना और गुड़ से मंदिर व कुंड की बाहरी दीवारों का संरक्षण किया गया है। इसके साथ ही, कुंड के रखरखाव की प्रक्रिया व यहां भव्य पार्क डेवलप करने की प्रक्रिया को भी पूर्ण किया गया है। कुल मिलाकर 40.95 करोड़ के जरिए मेकओवर किया गया है।

म्यूरल आर्ट पेंटिंगः यहां कई स्थानों पर म्यूरल आर्ट के जरिए भी सजाया जा रहा है, जिसमें रामायण के प्रसंगों समेत पौराणिक घटनाओं व पात्रों के मनमोहक चित्रण को देख लोग सुखद आश्चर्य से भर उठते हैं।

लाइट एंड साउंड शोः यहां कुंड पर गुरुवार से भव्य साउंड व लेजर शो आयोजन शुरू हुआ है। यहां आधे घंटे के लेजर शो का आयोजन होता है जिसमें सूर्य कुंड की आभा, पौराणिक वैभव व सूर्यकुल की परंपरा के बारे में बताया जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्लेः कुंड पर विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले भी लगाए गए हैं जिनमें रामानंद कृत रामायण को दिखाया जाता है। इसके अलावा भक्ति गीत और सरकारी योजनाओं के बारे में इनके जरिए जागरुकता का प्रसार भी किया जाता है।

कल्चरल एरियाः कुंड पर एक विशिष्ट सांस्कृतिक स्थल भी है जो ओपन एयर थिएटर का कार्य करता है। यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी 15 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य होगा।

सोलर विंटेज लाइटिंगः सोलर पैनल्स के इंस्टॉलेशन से यहां बिजली उत्पादन की जा रही है। यहां विक्टोरियन विटेज थीम्ड आर्क व एलईडी लैंप युक्त लाइटिंग की गई है। इसके अतिरिक्त, यहां फसाड लाइटिंग भी की गई है जो नव्य आभा प्रदान करता है।

भव्य फाउंटेन डिस्प्लेः यहां कुंड में भव्य फाउंटेन को भी लगाया गया है जो आकर्षक रोशनी सज्जा व साउंड सिंक्रोनाइजेशन के जरिए भव्य आभा प्रदान करता है।

रामोत्सव 2024:हर साल रामनवमी पर भगवान सूर्य करेंगे श्रीराम का अभिषेक, दोपहर 12 बजे दमकेगा प्रभु का ललाट

रामोत्सव 2024 :राम मंदिर में लगा पहला स्वर्ण द्वार

रामोत्सव 2024 :मंदिर के निमित्त सौंपा गया 2400 किलो का घण्टा

रामोत्सव 2024 : “मैं भावुक हूँ, भाव-विह्वल हूँ! मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूँ”:प्रधानमंत्री

रामोत्सव 2024:दिव्यांग राम भक्तों ने श्रीराम के लिए बनाए रेशमी वस्त्र

रामोत्सव 2024:प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट मेहमानों को उपहार में मिलेगी “रामरज”

रामोत्सव 2024 :नव्य अयोध्या का दिव्यतम दीदार कराएगी फ्लोटिंग स्क्रीन

रामोत्सव 2024:’पुण्य का पड़ाव’ ही नहीं, ‘नव्य अयोध्या’ के वैभव की पहचान भी है ‘राम की पैड़ी’

रामोत्सव 2024:22 को 100 मंचों पर सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे 2500 लोक कलाकार

रामोत्सव 2024:अलग दिखाई देंगी अयोध्या जाने वाली बसें, हर बस में लगेगी राम मंदिर की फोटो

रामोत्सव 2024:अयोध्या में प्रतिदिन 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था करेगी योगी सरकार

रामोत्सव 2024:मकान ही नहीं, हर दुकान, संस्थान और प्रतिष्ठान में भी प्रज्ज्वलित होगी राम ज्योति

रामोत्सव 2024:रामनगरी में नहीं भटकेंगे तीर्थयात्री, बहुभाषीय साइनेज पट्टिकाएं दिखाएंगी सही राह

रामोत्सव 2024 :22 को सरयू घाट पर दीपोत्सव व भव्य आतिशबाजी से आलोकित होगी रामनगरी

रामोत्सव 2024:आध्यात्मिक अनुभूति व सांस्कृतिक संपदा का भी मार्ग प्रशस्त कर रहा दशरथ समाधि स्थल

रामोत्सव 2024 :रामनगरी पहुंचा 500 किलो का विशाल नगाड़ा

रामोत्सव 2024:प्रदेश के गांव-गांव और नगर-नगर में चलेगा अभियान,सजेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

रामोत्सव 2024 :यूरोप से लेकर अमेरिका तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम

रामोत्सव 2024 : राम मंदिर आंदोलन और गोरखपुर

रामोत्सव 2024:तिरुपति के लड्डू प्रसाद की तरह हनुमानगढ़ी के लड्डू को भी मिलेगा जीआई टैग

रामोत्सव 2024:108 फीट लंबी धूपबत्ती से महकेगा अयोध्या का श्री राम मंदिर

रामोत्सव 2024:जुग जुग जियसु ललनवा, ‘अवध’ के भाग जागल हो…

रामोत्सव 2024:चार वेद, चार युग की प्रेरणा से बने चार मुख्य पथों ने किया अवधपुरी का कायाकल्प

रामोत्सव 2024:अध्यात्म की अयोध्या ने आर्थिक क्षेत्र में लिखा सफलता का नया अध्याय

रामोत्सव 2024 : अयोध्या के लिए 430 शहरों से चलेंगी 72 ट्रेनें

रामोत्सव 2024 :22 जनवरी को घर-घर जलेगी राम ज्योति

रामोत्सव 2024 :अवधपुरी पहुंचे प्रभु श्रीराम के ससुराल जनकपुरी से आए उपहार

रामोत्सव 2024:दौलतपुर की ‘दौलत’ बनेगी अयोध्या को नई पहचान दिलाने का माध्यम

रामोत्सव 2024 :’राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम’

रामोत्सव 2024’सूर्य की आभा’ से रोशन होगी ‘सूर्यवंश की राजधानी’

रामोत्सव 2024:अयोध्या के संत बोले- मंदिर निर्माण में गोरक्षपीठ की भूमिका अहम

रामोत्सव 2024:श्रीराम नगरी में सोलर ट्री से दूधिया रोशनी में नहाए 34 पार्क

रामोत्सव 2024:भव्य राम मंदिर के साथ ही 2024 में अयोध्या में पूरे होंगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स

रामोत्सव 2024:योगी सरकार जीआरसी स्कल्पचर्स से सजा रही ‘नव्य-भव्य अयोध्या’

रामोत्सव 2024:अंग्रेजी हुकूमत काल में अफीम कोठी के नाम से जाना जाता था साकेत सदन

रामोत्सव 2024 :राम की नगरी से पीएम ने देश को दिया विकास का नया संदेश

रामोत्सव 2024:अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करना पीएम का सपना थाः सीएम

रामोत्सव 2024 :अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हुई 30 दिसंबर की तारीख

रामोत्सव 2024:कड़ाके की ठंड में भी न डिगा विश्वास, लोग बोले: मोदी है तो मुमकिन है

रामोत्सव 2024 :अयोध्या में मीरा के घर अचानक चाय पीने पहुंचे पीएम मोदी

रामोत्सव 2024:अयोध्या का त्रेतायुगीन गौरव लौटा रहा ‘महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट’

रामोत्सव 2024 : सात दिन तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान

रामोत्सव 2024 :लग्जरी होटल को भी मात दे रही अयोध्या की आधुनिक टेंट सिटी

रामोत्सव 2024:हिल स्टेशन से अधिक पर्यटकों को भा रही अपनी अयोध्या

रामोत्सव 2024:अयोध्या में अब कंकड़-पत्थर भी सुनाएंगे प्रभु श्रीराम की गौरवगाथा

रामोत्सव 2024:नव्य अयोध्या की मूर्तियों में भी दिखेगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की झलक

हरि अनंत, हरि कथा अनंता की गवाह बनेगी अयोध्या

22 जनवरी तक परिवहन की बसों में भी बजेगा राम भजन

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button