रामोत्सव 2024 :रामनगरी पहुंचा 500 किलो का विशाल नगाड़ा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री ने किया स्वीकार
अयोध्या : गुजरात से विशेष रथ से 500 किलो का विशाल नगाड़ा बुधवार को रामनगरी पहुंचा, जिसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने स्वीकार किया। साथ ही आश्वासन दिया कि इसे उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा। गुजरात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेजकर नगाड़ा स्वीकारने की संस्तुति की है।
नगाड़ा लेकर आए चिराग पटेल ने बताया कि इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है। ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है। इसका निर्माण डबगर समाज के लोगों ने किया है। राम मंदिर में स्थापित करने के लिए हिंदू संस्कृति के इस प्रतीक विशाल नगाड़ा का निर्माण कर्णावती महानगर के दरियापुर विस्तार में किया गया है।
#WATCH विशेष रूप से श्रीराम मंदिर के लिए बनाया गया 500 किलो का नगाड़ा अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचा। (10.1) pic.twitter.com/k9ll4tt1Y3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
#WATCH अयोध्या: 500 किलो के नगाड़े को राम मंदिर प्रांगण में स्थापित किए जाने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "…यह भारत की एक कला है, हमारी कोशिश है कि यह जिंदा रहे और इसे प्रोत्साहन मिले… अब हम देखेंगे कि इसे प्रांगण में कहां स्थापित किया… pic.twitter.com/6NlCbXM7F7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
रामोत्सव 2024:108 फीट लंबी धूपबत्ती से महकेगा अयोध्या का श्री राम मंदिर
रामोत्सव 2024 :मंदिर के निमित्त सौंपा गया 2400 किलो का घण्टा
रामोत्सव 2024:तिरुपति के लड्डू प्रसाद की तरह हनुमानगढ़ी के लड्डू को भी मिलेगा जीआई टैग
भाजपा सांसद मनोज तिवारी का गाना ‘राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे’ रिलीज के साथ हुआ वायरल
रामलला की बाललीलाओं का प्रतीक रहे त्रेता की धरोहर, दशरथ महल की वर्षों तक हुई अनदेखी
रामोत्सव 2024 :यूरोप से लेकर अमेरिका तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम
अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इंडिगो की हवाई सेवा,मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
रामोत्सव 2024:प्रदेश के गांव-गांव और नगर-नगर में चलेगा अभियान,सजेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर