Crime

बारात में आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह कटवार मार्ग पर निगोह गांव के पास सोमवार सुबह एक युवक की हत्या कर फेंकी गयी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।पुलिस के अनुसार भदोही जिले में सुरियावां थाना क्षेत्र के बावनबीघा गांव निवासी दिव्यांग चंदन गौतम (38) रविवार को निगोह गांव में जितेन्द्र के यहां लड़की की शादी में आयी बारात में शामिल होने आया था। आज सुबह उसकी गांव से ही कुछ दूर निगोह कटवार मार्ग पर सड़क किनारे पानी मे लाश मिली।उसके कान से रक्तस्राव हो रहा था।घटना स्थल पर ऐसा लग रहा है कि मृतक के साथ मारपीट हुई है और वही उसकी हत्या कर लाश फेंक दिया गया। वहां पर सड़क किनारे दो फिट नीचे गड्ढे में बाइक के पहिये का निशान है और उसका इंडिकेटर वही टूटा है और घास पूरी तरह से रौंद उठी है।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button