Crime

ग्राहकों का पैसा गबन करने का आरोपी इंडियन बैंक का अधिकारी गिरफ्तार

महोबा : उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने ग्राहकों की 18़ 68 लाख की धनराशि का गबन करने के आरोप में इंडियन बैंक के एक अधिकारी को आज गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि इंडियन बैंक पनवाड़ी में सहायक मैनेजर नारायण सिंह पटेल ने योजनाबद्ध तरीके से करीब 8 माह पूर्व बैंक के 6 खाता धारकों के खाते में जमा की गई 18़ 68 लाख रुपये की जमा धनराशि को अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर करके गबन कर लिया गया था। इस मामले का पिछले दिनों खुलाशा होने पर बैंक द्वारा उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और विभागीय कार्रवाई अमल में लाते हुए करीब दो माह पहले निलंबित कर दिया गया था। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button