State

योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल-सपा

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश संग आमजन से मिले सपाई, भाजपा सरकार को कोसा ,सपा के आह्नान पत्र वितरण का बिल्थरारोड से हुआ शुभारंभ

बलियाः जिला मुख्यालय पर पूर्ण लाकडाउन के कारण सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव का काफिला शनिवार को नगरा के रास्ते बिल्थरारोड पहुंचा। जहां जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने बिल्थरारोड के पूर्व विधायक गोरख पासवान के साथ साइकिल पर सवार हुए और सपा के आह्नान पत्र के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश लेकर ग्रामीणों से मुलाकात की। सपा ने अखिलेश कार्यकाल के विकास योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और वर्तमान योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए भाजपा को जमकर कोसा। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने बलिया में पार्टी के आह्नान पत्र वितरण का शुभारंभ शनिवार को बिल्थरारोड से किया और पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली को शारीरिक दूरी के साथ सेक्टरवार गांवों में भेजा। जिसके बाद जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव स्वयं भी साइकिल से पूर्व विधायक गोरख पासवान व समर्थकों संग चैकिया मोड़ व एकसार गांव की तरफ रवाना हुए। पूर्व विधायक गोरख पासवान संग पार्टी पदाधिकारियों ने गांवों में पहुंचकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश में उत्तम प्रदेश के रुप में अपनी पहचान बना चुके यूपी को हत्या प्रदेश बना दिया है। जहां आमजनता से लेकर खाकी तक सुरक्षित नहीं है। बताया कि अगले एक पखवारे तक सपा की गठित टोली गांव-गांव में पहुंचकर पार्टी की नीतियों व सपा कार्यकाल के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का मिशन जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व विधायक गोरख पासवान, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, को विधानसभा अध्यक्ष इरफान अहमद, देवानंद शुक्लाा, रामशरण चैहान, मोतीचंद्र वर्मा, भाूलू, बैरिस्टर, रामलखन पासवान, सुरेंद्र पासवान, बड़े मौर्या, पतिराम, अमरनाथ यादव, सूर्यभान यादव, राजन कन्नौजिया, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button