State

सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत, चार मार्च को अदालत में पेश करने का आदेश

नयी दिल्ली : दिल्ली की 2021-2022 की आबकारी नीति की कथित अनियमितता के आरोपों से घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सोमवार को पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।दिल्ली की राउस एवेन्यू स्थित एम. के. नागपाल की अदालत ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 14 आरोपियों में शामिल श्री सिसोदिया को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया।

प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस जबरन पार्टी मुख्यालय में घुसी: आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि शांति पूर्वक विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने जबरन पार्टी मुख्यालय में घुसकर यह साबित कर दिया कि यहाँ आपातकाल के हालात बन गए हैं।पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति है। आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पार्टी मुख्यालय में पुलिस जबरन घुसी है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी दुनिया की सबसे छोटी पार्टी से इतना डरती है?

उन्होंने कहा कि आज जगह-जगह पुलिस और केंद्र सरकार ने “आप” कार्यकर्ताओं को रोकने की हर कोशिश कर ली लेकिन हमारे हज़ारों कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर यहां पर इकट्ठा हुए हैं। आज हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी माताओं, बहनों पर लाठी चलाई। हमारे कार्यकर्ताओं के सिर पर लाठी मारी गई। पार्टी कार्यालय के अंदर घुस-घुसकर कर हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़-पकड़कर बस के अंदर भरा गया। यह बिल्कुल सही नहीं था।

मोदी सरकार ने अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए सिसोदिया को किया गिरफ्तार: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की देश भर में बढ़ती लोकप्रियता को रोकने और अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को यहाँ कहा कि देश में तानाशाह सरकार चल रही है। इस तानाशाह सरकार ने देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर, दफ्तर, गांव, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला है जबकि उन पर 10 हजार करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है। मोदी सरकार ने अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए श्री सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

अडानी की नौकरी करने वाली मोदी सरकार लाखों करोड़ रुपए के घोटाले में फंसी हुई। उससे ध्यान भटकाने के लिए श्री सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है।राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अडानी को मोदी सरकार ने कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, सीमेंट, सी-पोर्ट और एयरपोर्ट दे दिया है। मोदी सरकार ने आकाश से लेकर पाताल तक सबकुछ दे दिया है। अडानी की कंपनियों में किसका कालाधन लगा है, अगर इसकी जांच हो जाएगी, तो प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो जाएगा। इसी वजह से श्री सिसोदिया का मामला उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पूरा देश देख रहा है कि एक तरफ लाखों करोड़ रुपए की लूट करने वाला प्रधानमंत्री का मित्र अडानी है जिस पर सीबीआई, सेबी, ईडी, इनकम टैक्स विभाग खामोश है और दूसरी तरफ लाखों बच्चों का भविष्य बनाने वाले श्री सिसोदिया को जेल में डाला जा रहा है। एक दिन देश की जनता इंसाफ जरूर करेगी। यह लोकतंत्र है। लोकतंत्र में किसी की तानाशाही लंबे समय तक नहीं चल सकती।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है। इसके बावजूद हमारे पार्टी मुख्यालय के अंदर पुलिस भेजी गई और पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उन्हें गिरफ्तार कर रही है। मोदी सरकार की यह बहादुरी बेइमानों के खिलाफ क्यों नहीं सामने आती है? यह बहादुरी अडानी के खिलाफ क्यों नहीं दिखाते हैं? ‘‘(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button