चाइनीज मंझे से कटा गला ,हालत गंभीर,30 किलो मंझा बरामद
प्रशासन की हनक काम नहीं आ रही,मंझा बेचने पर रोक नहीं लगा पा रहा
वाराणसी। प्रशासन लाख चाइनीज मंझे पर रोक लगाने का दावा करता रहे लेकिन उसका कोई प्रयास (अगर कुछ है तो) काम नहीं आ रहा है। लोग कहने लगे हैं कि प्रशासन की हनक काम नहीं कर रही है। जहां तक बेचने वालों का सवाल है तो उन्हें अपने स्वार्थ के आगे निर्दोषों की जान कोई कीमत नहीं रखती। ताजा घटना मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा निवासी दवा व्यवसायी शैलेन्द्र शुक्ला से संबंधित है जिनकी शुक्रवार को बाइक से राजघाट की तरफ से आते समय बसन्ता कॉलेज के समीप चाइनीज मंझे की चपेट में आने से गर्दन कट गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया।
लहरतारा निवासी शैलेन्द्र शुक्ला की मंडुवाडीह में थोक दवा की दुकान है। वह शुक्रवार को पड़ाव किसी कार्यवश गए थे वहां से लौटते वक्त बसन्ता कॉलेज के समीप चाइनीज मंझे से उनकी गर्दन चोटिल हो गयी जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। उधर से गुजर रहे लोगों ने उन्हें नजदीक के ही पड़ाव स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। ये ऐसी घटनाएं हैं जिसकी जिम्मेदारी तय नहीं की जा सकती। लेकिन अगर कानून बने हों तो ऐक्शन हो सकता है। आखिर वो कौन लोग हैं जो इस जानलेवा मंझे को बनाने और बेचने-बेचवाने में लगे हैं। आमजन इस मंझे से भयभीत हैं और घटना होने पर जान जाने की आशंका के साथ रहते हैं। लेकिन जिम्मेदारों को इसका एहसास तक नहीं।
आठ दुकानदारों पर मुकदमा
मिर्जामुराद। चाइनीज मांझा बेचने की शिकायत पर शुक्रवार मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कछवांरोड चौराहे और कस्बे में छापा माकर भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया था। शुक्रवार की देर रात एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा की तहरीर पर दुकानदार विजय कुमार, विस्टों साव, विजय, गया प्रसाद, पिन्टू साव, पचास बिंद, अतीश गुप्ता, शुभम केशरी के खिलाफ रपट दर्ज हुआ।
30 किलो मंझा बरामद
चौक पुलिस ने दालमंडी के पास कुडीगढ़ टोला की एक पतंग की दुकान में छापा मारकर चाइनीज मंझा बरामद किया। एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में 30.500 ग्राम चाइनीज मांझा के साथ गोविंद पुरा निवासी सलमान अहमद को गिरफ्तार कर लिया।