Health

सरकार ने शुरू किया दवा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण अभियान

नई दिल्ली । केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन-CDSCO ने जोखिम की दृष्टि से चिन्हित दवा निर्माण इकाइयों का राज्य औषधि नियंत्रण प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त निरीक्षण आरंभ कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया के निर्देशन में यह निरीक्षण आरंभ किया गया है। मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप देश भर में संयुक्त निरीक्षण किए जा रहे हैं।

औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 और उसके नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली स्थित CDSCO मुख्यालय में दो संयुक्त औषधि नियंत्रकों की एक समिति गठित की गई है जो निरीक्षण और इसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई का निर्णय लेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इससे देश में निर्मित दवाओं में उच्च गुणवत्ता मानक सुनिश्चित होगा।बयान में कहा गया है निरीक्षण से पहले मानक गुणवत्ता दवा निर्माण के जोखिम की दृष्ठि वाली इकाइयों की देशव्यापी जांच की योजना बनाई गई थी। औषधि विनियमन का उद्देश्य देश में उपलब्ध दवाओं की सुरक्षा, प्रभावशीलता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

सरकारी अस्‍पतालों में 325 रूपये में लगेंगे भारत बायोटेक की नेज़ल स्‍प्रे कोविड टीके

भारत बॉयोटेक की नाक से दी जाने वाली कोविडरोधी वैक्‍सीन इन्‍कोवैक जनवरी 2023 के चौथे सप्‍ताह से बाजार में आ जाएगी। भारत बॉयोटेक ने बताया कि यह वैक्‍सीन निजी बाजार में आठ सौ रुपये प्रति डोज और केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को 325 रुपये प्रति डोज के मूल्‍य से मिलेगी। यह नजल वैक्‍सीन 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को बुस्‍टर डोज के रूप में दी जा सकेगी । इन्‍कोवैट नाक से दी जाने वाली पहली सुई रहित कोविड रोधी वैक्‍सीन है, जिसे भारत बॉयोटेक ने अमरीका के वाशिंगटन विश्‍वविद्यालय के साथ साझेदारी में तैयार किया है।(वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button