Crime

शराब ठेके को बंद कराने झाड़ू लेकर पहुंची महिलाएं, किया प्रदर्शन

कानपुर । शिवली थानाक्षेत्र में भाऊपुर में शराब ठेके पर महिलाओं ने पहुंच कर जमकर प्रदर्शन कर शराब ठेके को कस्बे से बाहर किए जाने की मांग की है। महिलाओं का आरोप है कि यहां पर छात्राओं को शराबी छेड़ते थे।महिलाओं ने हाथों में झाड़ू पकड़कर जमकर शराबियों पर निशाना साधते हुए नारेबाजी कर घण्टो हंगामा काटा। महिलाओं ने भाऊपुर चौकी प्रभारी भाग मल को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बिरवाही में भाऊपुर अंग्रेजी व देशी शराब ठेका कस्बे के अंदर बना है, जिससे गांव की महिलाएं व पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं को परेशानी का कारण बना हुआ है। शराबियों की अभद्र टिप्पणी, नशेबाजी के कारण गांव की महिलाएं बाहर निकलने के लिए परेशान नजर आती हैं।

महिलाओं ने शराबियों से तंग आकर हाथों में झाड़ू पकड़कर जमकर हंगामा काटा। महिलाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते ही आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिलाओं ने शराब ठेके को बंद करा कर कस्बे से बाहर खोले जाने की मांग की। महिलाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते ही सूचना पर पहुंचे भाऊपुर चौकी प्रभारी भाग्यमल ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने शिकायत पत्र लेकर मामले में कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। महिलाओं को आश्वासन मिलते ही महिलाओं का सातवें आसमान का पारा शांत हुआ। इस दौरान, कविता देवी, अनीता, सुदामा देवी, मीना, अंकिता देवी, कुंती, मधु ठाकुर, सुंदरी देवी, रीता तिवारी, संजू, लाली यादव, अरुण, राजेंद्र, रसल, नीरज, बीडीसी मुन्ना लाल यादव, रमेश, जोगी यादव आदि लोग मौजूद रहें।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: