NationalState

हापुड़ में फैक्टरी का बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत, 16 घायल

मुख्यमंत्री द्वारा हापुड़ घटना की जांच विशेषज्ञों से कराने के निर्देश

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिलान्तर्गत धौलाना में यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने की एक फैक्टरी में शनिवार दोपहर अचानक बॉयलर फट गया। इस दुर्घटना में फैक्टरी में कार्यरत नौ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कम से 16 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत चिंताजनक है।

धौलाना स्थित यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में सीएनजी पम्प के पीछे इलेक्ट्रॉनिक समान बनाने की फैक्टरी है। इस फैक्टरी में शनिवार को भी काम काज चल रहा था। दोपहर में अचानक फैक्टरी का बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से इतना जबर्दस्त धमाका हुआ कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गई। इस दौरान फैक्टरी में आग भी लग गई। इस दुर्घटना में फैक्टरी में कार्यरत 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत चिंताजनक है। घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर भी घटनास्थल पर पहुंचे। मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने और पुलिस महानिरीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया है। दुर्घटना के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर फोरेंसिंक टीम ने जांच शुरू कर दी है। अन्य जानकारी भी एकत्र की जा रही है। पुलिस टीम भी जांच कार्य में जुट गई है। जांच में जो भी व्यक्ति घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने मेरठ के मंडलायुक्त एवं आईजी जोन को तुरंत मौके पर जाने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में एक बॉयलर फटने की घटना की जाँच विशेषज्ञ समिति से कराने के निर्देश दिए हैं। यह समिति अपनी रिपोर्ट शासन को देगी।उन्होंने मेरठ के मंडलायुक्त और आईजी जोन से तुरंत मौके पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा है।ज्ञातव्य है कि शनिवार को हापुड़ स्थित एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना हैं। मुख्यमंत्री ने मौके पर तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिये हैं।

 

Related Articles

Back to top button