![Corona](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/05/COVID-19-Resources-1.jpg?fit=1200%2C700&ssl=1)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 796 नये मामले
अमरावती । आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 796 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,285 पहुंच गई है। एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 11 मरीजों की मौत भी हो गई जिससे मृतकों की संख्या 157 हो गई है।बुलेटिन के अनुसार, अनंतपुरमु जिले में एक दिन में 161 मामले सामने आये है और यह जिला 1,320 मामलों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर है जबकि कुरनूल में संक्रमितों की संख्या 1,684 है।
कृष्णा और कुरनूल जिलों में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई है जबकि पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी और विजयनगरम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 263 मरीज स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 5,480 हो गई है। इसके अनुसार, आंध्र प्रदेश में अब कोविड-19 के 6,648 मरीजों का इलाज चल रहा है।