कुल्लू । थाना बंजार के अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार जिनकी मौत हुई है, वे वाराणसी आईआईटी के छात्र हैं।सड़क हादसा बीती रात उस दौरान हुआ जब टेंपो ट्रैवलर्स बस बंजार की तरफ आ रही थी। टेंपो ट्रैवलर जब जलोड़ जोत के समीप पहुंची तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में लुढ़क गई।
सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन तेज बारिश व अंधेरा होने के कारण घायलों के रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई है तथा 10 लोग घायल हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे में मरने वालों के शवों को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(हि.स.)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया
लखनऊ । कुल्लू में हुए सड़क हादसे के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की। इसके साथ ही घायलों को शीघ्र समुचित उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया।यही नहीं सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया है।सीएम योगी ने कहा कि कुल्लू में टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है।उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।