International

बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 63 लोगों की मौत, 43 घायल

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहानसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी, जबकि 43 अन्य लोग घायल हैं। यह जानकारी जोहानसबर्ग आपातकालीन प्रबंधन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मलाउदज़ी ने गुरुवार को दी।इससे पहले दिन में न्यूज 24 पोर्टल ने कहा था कि जोहानसबर्ग की एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य लोग घायल हो गये या झुलस गये।

श्री मलाउदज़ी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि ताजा सूचना के अनुसार 63 शव बरामद हो चुके हैं और 43 लोग घायल हैं और राहत-बचाव अभियान जारी है।श्री मलाउदज़ी ने स्पूतनिक से पहले कहा था कि आग पर काबू प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने एक्स पर यह भी कहा कि अग्निशमन और बचाव दल घटनास्थल पर काम कर रहे हैं।

फिलीपीन्स में घर में आग लगने से 15 लोगों की मौत

मनीला :फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में गुरुवार को एक मकान में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी फिलीपीन्स सरकार के अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने दी।ब्यूरो ने कहा कि स्थानीय समयानुसार आज सुबह लगभग 5:30 बजे आग लगी जिसमें तीन अन्य लोग सुरक्षित बच गए। आग पर दमकलकर्मियों ने लगभग तीन घंटे बाद काबू पाया। पीड़ितों में क्वेज़ोन सिटी में रहने वाले परिवार के सदस्य और श्रमिक शामिल हैं। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button