Crime

सरपतहां पुलिस की कार्रवाई में 6 शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी, 5 लुटेरे पुलिस का घेरा तोड़ भागे

जौनपुर। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 29/30 दिसम्बर की रात्रि में सरपतहां पुलिस ने 06 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बुधवार की शाम पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों और उनके पास से बरामद चीजों को मीडिया के सामने पेश किया। एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना सरपतहां जय प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर सिंह और सुधीर कुमार ने अपने सहयोगियों हेका.राजनरायण यादव, हेका. तालबहादुर यादव, का. आनन्द सागर तिवारी, का. भानु प्रताप सिंह, का. संजय सिंह, का.श्रीकान्त गुप्ता, का. मनीष कुमार, का. सोनू यादव, का. अमित कुमार की टीम के साथ गोपनीय सूत्र से प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक डीह अशरफाबाद से 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में इकरार खान (निवासी खरताबपुर, थाना सरपतहा), सद्दाम उर्फ भुनई (निवासी कोईरीपुर, थाना सरपतहा), इन्द्रेश कुमार यादव उर्फ कल्लू (निवासी डेहरी, थाना सरपतहां), आशीष कुमार यादव उर्फ मोटू (निवासी डेहरी थाना सरपतहां), विपिन कुमार (निवासी डेहरी, थाना सरपतहां) और रविप्रकाश उर्फ सचिन (निवासी डेहरी थाना सरपतहां) हैं। इनके कब्जे से एक बोलेरो, चोरी की 04 मोटरसाइकित, 2 मोबाइल, दो तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान 5 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। इन अपराधियों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गम्भीर प्रकृति के विभिन्न अपराध कारित किये गये हैं, गंभीर धाराओं में जिनके मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सरपतहां पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button