Crime

बड़ागांव इलाके में 5 लाख की अवैध शराब,स्कार्पियो संग 6गिरफ्तार

वाराणसी। बड़ागांव पुलिस ने अवैध शराब तस्करी से जुड़े छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है उनके कब्जे से द्वारा 50 पेटी (कुल 450 लीटर) ब्लू लाइम ब्राण्ड़ अवैध शराब व 480 लीटर स्प्रिट (दोनों की अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये) तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त गौरव जायसवाल, प्रकाश सोनकर, श्यामजीत पटेल, सिकन्दर पटेल, बबलू पटेल व विनोद पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बड़ागांव मय हमराह क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की साईपुर चौराहा के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी में अवैध शराब भर कर ले जायी जा रही है, यदि जल्दी किया जा तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह को टीम सहित जरिये दूरभाष बुलाया गया। पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम मुखबिर को साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुंची। मुखबिर की निशानदेही पर साईपुर चौराहा पर एक स्कार्पियो UP 70 CW 4041 जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, को रोका गया। उक्त वाहन की तलाशी से उसमें रखी 50 पेटी ब्लू लाइम ब्राण्ड़ अवैध शराब बरामद हुई। पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम गौरव जायसवाल उर्फ विक्की निवासी भटेवरा थाना चिल्ह जनपद-मिर्जापुर व दूसरे ने अपना नाम प्रकाश सोनकर पुत्र स्व0 राजेन्द्र सोनकर निवासी गड़गड़ी थाना चिल्ह जनपद-मिर्जापुर बताया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि ग्राम चंगवार में बन्द पड़े पॉलट्री फार्म में मेरे साथी अवैध शराब बनाते है। गौरव व प्रकाश की निशानदेही पर उक्त स्थान से 04 अन्य व्यक्ति श्यामजीत पटेल पुत्र स्व0 रामबली, सिकन्दर पटेल पुत्र श्यामजीत पटेल, बबलू पटेल पुत्र श्यामजीत पटेल, व विनोद पटेल पुत्र कन्हैया समस्त निवासीगण पुरारघुनाथपुर थाना फूलपुर जनपद-वाराणसी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण जिसमें काले रंग के 8 कंटेनर में तीव्र गंध वाली स्प्रिट कुल 480 लीटर (प्रत्येक कन्टेनर मे लगभग 60 लीटर), 8000 खाली शीशी, 18 हजार ढ़क्कन जिस पर लार्ड़ ड़िस्टिलरी लि0 प्रिन्ट है, 16356 रैपर ब्लू लाइम ब्रान्ड़, 6500 नकली क्यू.आर.कोड़, एक अदद एल्कोहलो मीटर, एक अदद पाउचिंग मशीन, एक अदद स्कार्पियो UP 70 CW 4041, बीस हजार पाच सौ रुपये नगद व भिन्न-2 कम्पनियो के सात अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये। थाना बड़ागांव में धारा-419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1. गौरव जायसवाल उर्फ विक्की उम्र 35 वर्ष निवासी भटेवरा थाना चिल्ह जनपद-मिर्जापुर
2. प्रकाश सोनकर पुत्र स्व0 राजेन्द्र सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी गड़गड़ी थाना चिल्ह जनपद-मिर्जापुर
3. श्यामजीत पटेल पुत्र स्व0 रामबली उम्र 52 वर्ष निवासी पुरारघुनाथपुर थाना फूलपुर जनपद-वाराणसी
4. सिकन्दर पटेल पुत्र श्यामजीत पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पुरारघुनाथपुर थाना फूलपुर जनपद-वाराणसी
5. बबलू पटेल पुत्र श्यामजीत पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी पुरारघुनाथपुर थाना फूलपुर जनपद-वाराणसी
6. विनोद पटेल पुत्र कन्हैया उम्र 18 वर्ष निवासी पुरारघुनाथपुर थाना फूलपुर जनपद-वाराणसी

बरामदगी का विवरण –
• 50 पेटी ब्लू लाइम ब्राण्ड़ अवैध शराब कुल 450 लीटर (200 मिली की 2250 शीशी)
• शराब बनाने के उपकरण जिसमें काले रंग के 8 कंटेनर में तीव्र गंध वाली स्प्रिट कुल 480 लीटर (प्रत्येक कंटेनर मे लगभग 60 लीटर), 8000 खाली शीशी, 18 हजार ढ़क्कन जिस पर लार्ड़ ड़िस्टिलरी लि0 प्रिन्ट है, 16356 रैपर ब्लू लाइम ब्रान्ड़, 6500 नकली क्यू.आर.कोड़, एक अदद एल्कोहलो मीटर, एक अदद पाउचिंग मशीन
• एक अदद स्कार्पियो UP 70 CW 4041
• बीस हजार पाच सौ रुपये नगद
• भिन्न-2 कम्पनियो के सात अदद मोबाइल फोन ।
गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मुरलीधर, उ0नि0 अनिल कुमार, उ0नि0 सुबाष सिहं, उ0नि0 कुवर सिंह, हे0का0 चालक वीरेन्द्र प्रसाद, का0 पारसनाथ सिहं, का0 मोहित गुप्ता, का0 प्रवीण कुमार, का0 गुलाब यादव, का0 बृजेश कुमार व आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह मय टीम मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button