UP Live

5555.38 करोड़ खर्च कर विंध्य के ग्रामीण इलाकों में घर-घर पानी पहुंचाएगी सरकार

विंध्‍य क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों को आज मिलेगी स्‍वच्‍छ पेय जल की सौगात . मिर्जापुर,सोनभद्र में हर घर नल योजना का वर्चुअल शिलान्‍यास करेंगे पीएम मोदी . सोनभद्र में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में होगी योजना की शुरुआत . मीरजापुर में गोपाष्‍टमी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे सीएम योगी . अन्‍त्‍योदय योजना के तहत महिलाओं को स्‍कूल ड्रेस की सिलाई का पारिश्रमिक भी देंगे सीएम .

लखनऊ । निकट भविष्य में विंध्‍य क्षेत्र के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संघर्ष नहीं करना होगा । मीलों दूर से पानी ढो कर लाने की मशक्‍कत से ग्रामीण महिलाओं को निजात मिलने जा रही है । मिर्जापुर और सोनभद्र के 41 लाख से ज्‍यादा ग्रामीणों को योगी सरकार हर घर नल योजना की सौगात देने जा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम योगी की मौजूदगी में रविवार को सोनभद्र में योजना का वर्चुल शिलान्‍यास करेंगे ।

केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत योगी सरकार मीरजापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिये पेय जल सप्‍लाई शुरू करेगी । इस योजना से मीरजापुर के 2187980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा । सोनभद्र के 1389 गांवों को भी योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी । इन गांवों के 1953458 परिवार पेय जल सप्‍लाई योजना से जुड़ेंगे । सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्द करके पीने के लिए सप्‍लाई किया जाएगा।

सोनभद्र में इस योजना पर सरकार 3212 .18 करोड़ रुपये खर्च करेगी । मिर्जापुर में बांध पर एकत्र किए गए पानी को शुद्ध करके पीने योग्‍य बना कर सप्‍लाई किया जाएगा । इस योजना की लागत 2343.20 करोड रुपये तय की गई है । विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दोनों जिलों की योजनाओं से कुल 4141438 परिवार लाभान्वित होंगे । योजना पर कुल 5555.38 करोड़ की लागत तय की गई है । जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गांवों में पानी की सप्‍लाई शुरू कर दी जाएगी ।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पेयजल योजना के शिलान्‍यास के बाद मीरजापुर के टाडा फाल गो आश्रय स्‍थल में गोपाष्‍टमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी दीन दयाल उपाध्‍याय अन्‍त्‍योदय योजना के तहत स्‍कूल ड्रेस बनाने वाली महिलाओं को पारिश्रमिक का चेक भी सौंपेंगे। सीएम रविवार की शाम को विंध्‍यांचल धाम में माता विंध्‍यवासिनी देवी के दर्शन और पूजन करेंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री कुछ योजनाओं और निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी करेंगे ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button