रोहित गुप्ता
सिंंगरौली । सोमवार की सुबह करीब 9:05 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के अनपरा ताप विद्युत गृह की अ एवं ब परियोजना की 5 यूनिटों के एक साथ बंद हो जाने से 2630 मेगावाट विद्युत उत्पादन ठप हो गया। बताया जा रहा है ग्रिड में इलेक्ट्रिक जर्क आने के कारण यह स्थिति पैदा हुई। परियोजना प्रबंधन का कहना है कि इन परिस्थितियों के दौरान भी प्रदेश में 17 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। परियोजना प्रबंधन के अनुसार इकाइयों को लाइटअप करने की कोशिश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 10 बजे से निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में कार्य बहिष्कार होने वाला था। बिजली उत्पादन सुचारु चले इसके लिए संविदा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन सुबह करीब 9:05 बजे इलेक्ट्रिक जर्क के कारण अनपरा तापीय परियोजना की 210 मेगावाट की तीन और 500 मेगावाट की चौथी व पांचवीं इकाई अचानक बंद हो गई। जिससे उत्पादन ठप हो गया। उत्पादन ठप होने के कारण अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इन ईकाइयों के ठप होने की वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्से में बिजली गुल हो गई।