प्रयागराज / वाराणसी। भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के खिलाफ आज प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान उनका 5 मंजिला आलीशान व्यावसायिक कांप्लेक्स ढहा दिया गया। बताया गया कि प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर पुलिस चौकी के समीप अवैध 5 मंजिला कांप्लेक्स बना था। विजय टावर के नाम से मशहूर इस काम्प्लेक्स को ढहाने का पूर्व में आदेश पारित हुआ था। कुछ दिनों पूर्व पीडीए उक्त कॉम्लेक्स को ढहाने पहुंचा तो केयरटेकर ने कहा कि वह स्वयं निर्माण हटा लेंगे। जद्दोजहद के बाद उस वक्त टीम लौट गई थी। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब कार्रवाई अंजाम तक नहीं पहुंची तो अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और उसे ढहाने का निर्देश दिया।
आज अचानक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची तो कार्रवाई शुरू हो गई। दस्ते में कई जेसीबी शामिल थे आदेश मिलते ही सभी उक्त भवन पर टूट पड़े। देखते ही देखते 5 मंजिले भवन का अधिकांश हिस्सा तोड़ दिया गया। बताया गया कि लगभग 3 माह पूर्व इसी कांप्लेक्स के समीप बाहुबली विजय मिश्र का एक अन्य आलीशान भवन भी कुछ दिनों पूर्व ढहाया गया था। बाहुबली विजय मिश्र के खिलाफ 60 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं 1990 मैं ब्लॉक प्रमुख से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले विजय मिश्रा कई दलों के टिकट संग निर्दल चुनाव भी जीतते रहे। आजकल मुख्तार, धनन्जय, संग तमाम बाहुबलियों के साथ विजय मिश्र भी शासन के निशाने पर है।