सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतें आयी, मौके पर 7 का हुआ निस्तारण
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन कर जन शिकायतों का निस्तारण ससमय पूर्ण करने के साथ उपस्थित सभी अधिकारियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नये मनोयोग से कार्य करें, जिससे जनपद को विकास की सिर्ढी को प्रथम में शामिल किया जा सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त जन शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर ससमय निस्तारण करें। उन्होंने ने कहा कि शिकायतों की निस्तारण से आम पब्लिक का भाग दौड कम होगा। शिकायतों में अधिकतर मामले राजस्व का रहा।
आई जी आर एस की शिकायतो की निस्तारण का मौके पर सत्यापन हेतु विभिन्न अधिकारियों को भेजा गया। जो शिकायतों की निस्तारण की जांच गुण व दोष की जानकारी उपलब्ध करायेगें। सिसवा ब्लाक के ग्राम सभा मुन्डेरी हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम, मिठौरा के केवलापुर कला ए0डी0ओ0पंचायत,सदर के ग्राम पंचायत करमहा में ए0बी0एस0ए0,खुटहा में ए डी ओ समाज कल्याण, घुघुली के पिपरा मुन्डेरी जे0ई0पी0डब्लू0डी0, गगराई ए0बी0एस0ए0घुघुली ,अमरूतिया में अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण ,कटहरा खास में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को सत्यापन हेतु भेजा गया। यह अधिकारी जन शिकायत के साथ अन्य विकास कार्यो को भी परख कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, सी0एम0ओ0डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव,ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट साई तेजा सिलम,अपर उप जिलाधिकारी मो0जसीम, सी0ओ0 अजय कुमार चौहान,पी0डी0राजकरन पाल, तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त सहकारिता सविन्द्र सिंह,डीआईओएस अशोक कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।