HealthNational

देश में कोरोना के मिले 40 हजार नए मरीज…

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कल की तुलना में आज नए मामलों में मामूली कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 42 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 507 लोगों की मौत हो गई है और इन 24 घंटों में 38,652 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ताजा आंकड़ों के बाद, भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण के 3,12,57,720 मामले सामने आ चुके हैं और देश में फिलहाल 4,09,394 सक्रिय मामले हैं। ताजा रिकवरी के बाद कुल आंकड़ा 3,04,29,339 हो गया है। वहीं, कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,18,987 हो गई है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: