National

इंदौर हादसा : बावड़ी हादसे में 36 की मृत्यु, 18 सुरक्षित निकाले गए

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर मंदिर परिसर में रामनवमी के दिन बावड़ी की छत गिरने के कारण हुए हादसे में 36 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और 18 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घायलों से मुलाकात करने के साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया।स्थानीय स्नेह नगर क्षेत्र के बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी के दिन श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए एकत्रित हुए थे। मंदिर परिसर में एक पुरानी बावड़ी थी, जिसे छत बनाकर ढक दिया गया था।

गुरुवार को दिन में लगभग 12 बजे अचानक छत भरभराकर गिर गयी और उस पर खड़े लोग बावड़ी में गिर गए। सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुए और कल रात तक 13 लोगों के शव निकाले गए। वहीं 18 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य में सेना के जवानों की भी मदद ली गयी और आज सुबह तक शेष 23 लोगों के शव और निकाले गए। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो गया।

कुल 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों की स्थिति खतरे के बाहर बतायी गयी है। हालाकि कुछ घायलों का गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। शेष जनरल वार्ड में भर्ती हैं।इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह विशेष विमान से भोपाल से इंदौर पहुंचे। उनके साथ ही जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

इसके बाद श्री चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि इस मामले में दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।पुलिस सूत्रों के अनुसार मंदिर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संपूर्ण मामले की इंदौर जिला कलेक्टर ने दंडाधिकारीय जांच (मजिस्ट्रियल इंक्वारी) के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।(वार्ता)

इंदौर हादसा :मंदिर में हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हुयी

मंदिर परिसर में बनी बावड़ी में गिरे श्रद्धालु, 13 की मौत, उन्नीस सुरक्षित निकाले गए

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: