National

पांच साल में 310 हथियार बनाये जाएंगे स्वदेशी, विदेशों से आयात पर लगेगा प्रतिबन्ध

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को यहां ऐसे 101 रक्षा उत्पादों की सूची जारी की जिन्हें देश में ही बनाया जायेगा और इनका आयात नहीं किया जायेगा।सरकार इससे पहले भी दो बार इस तरह की सूची जारी कर चुकी है। सूची जारी करते हुए श्री सिंह ने कहा , “आज 101 रक्षा उपकरणों और प्लेटफार्म की तीसरी सकारात्मक स्वदेशी सूची राष्ट्र के समक्ष जारी करते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है। इस लिस्ट का ज़ारी होना, रक्षा क्षेत्र में हमारी आत्मनिर्भरता की तेज गति को दर्शाता है। ”

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय इससे पहले भी वर्ष 2020 में 108 तथा 2021 में 108 उत्पादों की सकारात्मक स्वदेशी सूची जारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार के इन कदमों का मुख्य उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना तथा रक्षा निर्यात को बढाना है। उन्होंने कहा कि इस सूची के जारी होने से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी से स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिलेगा।श्री सिंह ने कहा कि यह सूची रक्षा मंत्रालय ने सभी हितधारकों के साथ गहन विचार विमर्श के बाद तैयार की है।इसमे घरेलू रक्षा उद्योग की क्षमताओं का तो ध्यान रखा ही गया है साथ ही यह प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षमताओं में नये निवेश को आकर्षित करने तथा घरेलू अनुसंधान और विकास को बढावा देने में सहायक होगी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस सूची पर दिसंबर 2027 तक अमल किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह हमारे रक्षा उद्योग और विकास में अत्यंत महत्त्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने और रक्षा निर्यात की क्षमता हासिल करे। इससे सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को भी सफलता मिलेगी।इस सूची में शामिल किये गये उत्पादों में सेंसर , हथियार, गोला बारूद, रॉकेट, नौसेना के लिए हेलिकॉप्टर, गश्ती नौका, पोत रोधी मिसाइल और विकिरण रोधी मिसाइल तथा सेनाओं की जरूरतों के अनेक उत्पाद शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button