State

कोलअसला -रामपुर ग्राम सभा की 302.35 एकड़ बंजर भूमि पुनः ग्राम समाज में शामिल

परगना कोलअसला के ग्राम सभा रामपुर में फसली सन 1366 लगायत 1368 के खाता संख्या 585 बंजर खाता में दर्ज सभी आराजियात को पुनः बंजर के खाते में दर्ज करने का आवेदन निरस्त

भूदान यज्ञ समिति व अन्य प्रभावित कृषकगण/खातेदारों का नाम/इंद्राज खारिज

वाराणसी, जनवरी । उपसंचालक चकबंदी अनिल कुमार त्रिपाठी ने परगना कोलअसला के ग्राम सभा रामपुर में फसली सन 1366 लगायत 1368 के खाता संख्या 585 बंजर खाता में दर्ज सभी आराजियात को पुनः बंजर के खाते में दर्ज करने हेतु भूदान यज्ञ समिति द्वारा विभिन्न पट्टों के क्रम में भूदान यज्ञ समिति व अन्य प्रभावित कृषकगण/खातेदारों का नाम/इंद्राज खारिज करते हुए बंजर खाता संख्या 585 में दर्ज 238 आराजियात मय रकबा 302.35 एकड़ पूर्ववत बंजर खाते में दर्ज किए जाने का आदेश पारित किया है।
गौरतलब है कि समस्त ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर इस आशय का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया गया था कि ग्राम सभा-रामपुर परगना-कोलअसला के आराजी नंबर 372/1 रकबा 10.72 एकड़ आदि पर फर्जी तौर पर भूदान यज्ञ समिति बादहु फर्जी पट्टे के आधार पर अंकित सभी व्यक्तियों के नाम निरस्त करते हुए मूलरूप से बंजर/ग्राम सभा के खाते में अंकित आराजीयातों को अंकित करते हुए फर्जी पट्टे भूदान यज्ञ समिति बादहु फर्जी पट्टे के आधार पर पाये विभिन्न चकदारो द्वारा मूल्यांकन को निरस्त कर ग्राम सभा में निहित किया जाए। उपरोक्त प्रकरण में दिए गए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जांच एवं संबंधितो से प्राप्त आख्या एवं दोनों पक्षों की सुनवाई के पश्चात उपसंचालक चकबंदी द्वारा तत्कालीन तहसीलदार का तथाकथित आदेश 26-05-1952 को निरस्त करते हुए परगना कोलअसला के ग्राम सभा रामपुर में फसली सन 1366 लगायत 1368 के खाता संख्या 585 बंजर खाता में दर्ज सभी आराजियात को पुनः बंजर के खाते में दर्ज करने हेतु भूदान यज्ञ समिति द्वारा विभिन्न पट्टों के क्रम में भूदान यज्ञ समिति व अन्य प्रभावित कृषकगण/खातेदारों का नाम/इंद्राज खारिज कर बंजर खाता संख्या 585 में दर्ज 238 आराजियात मय रकबा 302.35 एकड़ पूर्ववत बंजर खाते में दर्ज किए जाने का आदेश पारित किया है।

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: